Homeग्वालियर अंचलम्यूजिकल फाउंटेन के बीच हेरीटेज थीम पर जगमगाएगा कटोराताल

म्यूजिकल फाउंटेन के बीच हेरीटेज थीम पर जगमगाएगा कटोराताल

शहर में कोरोना संक्रमण कम होने पर कटोरा ताल के पुर्ननिर्माण परियोजना कार्य में आयी तेजी वीर सावरकर सरोवर के कार्यो का स्मार्ट सिटी सीईओ नें किया निरिक्षण

ग्वालियर 27 मई 2021/ अब जल्द ही ग्वालियर शहर में सैलानियो की पसंदीदा जगह वीर सावरकर सरोवर (कटोराताल) एक नये आकर्षक औऱ भव्य रुप में दिखाई देगा। कोरोना संक्रमण के बढने से स्मार्ट सिटी की इस परियोजना पर भी असर हुआ था। लेकिन अब शहर में कोरोना संक्रमण कम होने के बाद स्मार्ट सिटी य़ोजना के तहत पुर्ननिर्माण कर बनाया जा रहा कटोराताल के निर्माण के कार्य में तेजी आ गई है, औऱ जल्द ही अब म्यूजिकल फाउंटेन के बीच हेरीटेज थीम पर आधारित लेजर शो का आनंद शहरवासी कटोराताल पर ले सकेगे। कटोराताल के निर्माण कार्यो की प्रगति को लेकर आज गुरुवार को स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह नें निमार्ण स्थल का दौरा किया। उन्होने परियोजना से जुडे अधिकारी और कर्मचारियो को शेष निर्माण कार्यो को समय सारिणी निर्धारित कर गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये…निरिक्षण के दौरान इस प्रोजेक्ट से संबंधित अधिकारी और कर्मचारी सहीत कटोराताल में फाउंटेन लगाने वाली कंपनी के अधिकारी भी मौजूद थे।
सीईओ श्रीमती जयति सिंह नें जानकारी देते हुये बताया कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा कटोरा ताल का पुर्ननिर्माण किया जा रहा है। और इसके सिविल वर्क का काम लगभग पूरा हो चुका है लेकिन इसमें लगने वाला म्यूजिकल फाउंटेन का कार्य कोरोना संक्रमण के बढते असर की वजह से रोकना पडा था लेकिन अब कोरोना संक्रमण में कमी आने से अब इस परियोजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। और अब जल्द ही इस कार्य को पूर्ण कर जनता को समर्पित कर दिया जायेगा। इस परियोजना के अन्तर्गत लगाया जाने वाला म्यूज़िकल फाउंटेन ग्वालियर शहर की ‘सिटी ऑफ़ म्यूज़िक’ के रूप में स्थापित की जा रही पहचान में भी अहम भूमिका निभाएगा। कटोराताल के निरिक्षण के दौरान श्रीमती सिंह नें संबंधित कंपनी को निर्देशित किया कि फाउंटेन लगाने के साथ साथ जो भी सिविल वर्क से संबंधित शेष कार्य़ है, उन्हे गुणवत्ता के पैमाने पर जांच कर पूर्ण करे। श्रीमती सिंह नें फाउंटेन लगाने वाली कंपनी के अधिकारियो को भी जल्द से जल्द फाउंटेन लगाने के कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। श्रीमती सिंह नें जानकारी देते हुये बताया कि वीर सावरकर सरोवर (कटोराताल) में लगाये जाने वाले म्यूजिकल फाउंटेन का संगीत व डिजायन फाइनल हो गया है। वीर सावरकर सरोवर के पुनर्विकास में हेरिटेज थीम का विशेष ख़्याल रखा गया है जिसमें ग्वालियर के ऐतिहासिक गौरव की झलक दिखेगी इस फाउंटेन के द्वारा सफ्ताह के 6 दिन हेरिटेज थीम को लेकर 30 मिनिट का लेजर शो किया जायेगा। यहाँ प्रसारित होने वाला कार्यक्रम थीम आधारित रहेगा जो पुरातन और नूतन के अदभुत समागम का उदाहरण पेश करेगा। इसको लगाने वाली कंपनी को ही 5 साल तक इसका मेंटिनेंस और इसको आपरेट करने का जिम्मा रहेगा। वही कटोरा ताल के बीच स्थित वीर सावरकर जी की प्रतिमा को भी अत्याधुनिक प्रकाश व्यवस्था के साथ रोशन किया जायेगा। कटोराताल के पानी से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए वहां पर एक फिल्टरेशन प्लांट भी लगाया गया है जो लगातार चलेगा उससे पानी में किसी तरह की बदबू नहीं आएगी। इसके तैयार होने पर ग्वालियर में सैलानीयो को एक सुन्दर और लुभावनी जगह मिल सकेगी।

म्यूजिकल फ़ाउंटेन और कटोराताल में यह कार्य होगे खास

• कटोराताल शहरवासियों के लिये एक लोकप्रिय स्थल है तथा लोग अपने परिवार के साथ भ्रमण के लिए प्रायः यहाँ आते हैं। जल्द ही उन्हें यहाँ अत्याधुनिक तकनीक से विकसित डान्सिंग फ़ाउंटेन देखने को मिलेगा। आधुनिक लाइटिंग तथा थीम म्यूज़िक के साथ समन्वय वाला यह फ़व्वारा इस स्थल को और भी आकर्षक बनाएगा।
• नूतन तथा पुरातन तत्वों को इस रमणीक स्थल पर दर्शाया जायेगा
• शहर की विरासत को दर्शाता हुआ लाइट एंड साउंड एफेक्ट इस फ़ाउंटेन के माध्यम से सैलानियों को दिखाया जाएगा
• यह फ़ाउंटेन आधुनिक लाइट से सुसज्जित रहेगा
• कंट्रोल रूम से इसका संचालन किया जायेगा
• चेंजबल (प्रोग्रामेबल) थीम से इसमें अलग अलग कार्यक्रम दिखाने का भी प्रावधान रहेगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments