‘यंग थिंकर्स कॉन्क्लेव–2023’ का आयोजन 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को, जुटेंगे देशभर के युवा*
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में यंग थिंकर्स फोरम द्वारा ‘यंग थिंकर्स कॉन्क्लेव 2023’ का आयोजन किया जा रहा है। दो दिन चलनेवाले इस बौद्धिक आयोजन में 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को एनएलआईयू में देश के प्रख्यात विद्वान देशहित के मुद्दों पर युवाओं से संवाद करेंगे।
देश के राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि प्राप्त 16 वक्ता 6 महत्वपूर्ण विषयों पर, देश के राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों के लगभग 400 प्रबुद्ध युवाओं, अचीवर्स, कलाकारों, लेखकों एवं उद्यमियों के साथ विमर्श करेंगे। इनमें प्रफुल्ल केतकर, स्वाति गोयल शर्मा, प्रखर श्रीवास्तव और रश्मि सावंत ‘नैरेटिव और इकोसिस्टम’ विषय पर विचार रखेंगे तो वहीं प्रो. राम शर्मा ‘वोकिस्म’ पर बात करेंगे। अमृतांशु पाण्डेय ‘भारतीय दृष्टि में वैश्विक सभ्यताओं’ पर प्रकाश डालेंगे।
कॉन्क्लेव में ‘दी भारतीय वे : रीइमेजिनिंग लॉ, गवर्नेंस एंड इकोनॉमी’ जैसे गंभीर एवं राष्ट्र हितैषी विषय पर राघव कृष्णा और मनोज श्रीवास्तव द्वारा चर्चा की जाएगी। पद्मश्री डॉ. कपिल तिवारी ‘भारत की सनातन ज्ञान परंपरा’ और नीरज अत्री, अलमोसो फ्री एवं रॉबर्टो रोसरियो ‘फ्रॉम डोगमा टू धर्म’ की बात करेंगे।
कॉन्क्लेव में राष्ट्रहित की बात के साथ–साथ भारत के 19 राज्यों के युवाओं के टैलेंट की पहचान भी की जाएगी। वायटीसी युवाओं को एक ऐसा मंच देगा, जिसके माध्यम से युवा गायन, कविता पाठ, नृत्य आदि कलाओं का प्रदर्शन कर सकेंगे। यंग थिंकर फोरम के निदेशक आशुतोष सिंह ठाकुर ने कहा कि यंग थिंकर्स कॉन्क्लेव का उद्देश्य भारतीय ज्ञान व संवाद परंपराओं को युवाओं के बीच पुनः स्थापित करना है। आयोजन के अकादमिक प्रमुख वैभव चतुर्वेदी ने बताया कि एनएलआईयू के प्रांगण में यह बौद्धिक महोत्सव युवाओं को वैश्विक मंच पर भारत की बात रखने के लिए तैयार करेगा।