Homeग्वालियर अंचलयदि आप हैं मजबूर कड़कड़ाती ठंड में नहीं है सोने की सुविधा...

यदि आप हैं मजबूर कड़कड़ाती ठंड में नहीं है सोने की सुविधा तो चिंता छोड़िए यहां आइए

खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोगों के लिए रैन बसेरा बने आसरा

ग्वालियर / भीषण सर्दी में खुले आसमान के नीचे सोने वाले मजबूर लोगों के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर में संचालित आठ रैन बसेरे आसरा बने हुए हैं। जहां सभी सुविधाएं आमजन को मिल रही हैं।
नोडल अधिकारी रैन बसेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार शहर के आठ रैन बसेरों में सभी व्यवस्थायें चाक चौबंद हैं। भीषण सर्दी के दौरान कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे ना सोए इसके लिए रैन बसेरे में उचित एवं पर्याप्त व्यवस्थाएं रखी गई हैं। जिसमें साफ-सुथरे बिस्तर, कंबल, गर्म पानी एवं पेयजल की व्यवस्था पूर्ण हैं।
इन आठ स्थानों पर संचालित हो रहे हैं रैन बसेरे
नगर निगम द्वारा शहर में आठ स्थानों पर रैन बसेरे संचालित हो रहे हैं। जिसमें बस स्टैंड पर दो, पिंटो पार्क, जिला हॉस्पिटल मुरार, मांडरे की माता के पास, जेएएच हॉस्पिटल, मेंटल हॉस्पिटल, मेहरा साहब की तलैया लक्ष्मीगंज।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments