बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को विवादित तरीके से आउट दिया गया। 71वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर जोरदार अपील हुई। अंपायर ने आउट नहीं दिया लेकिन इसके बाद पैट कमिंस ने डीआरएस लिया। काफी समय तक रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने स्निकोमीटर चेक किया। उसमें साफ दिख रहा था कि गेंद का संपर्क कहीं नहीं हुआ है।
स्निकोमीटर पर कोई हड़कत नहीं होने के बाद भी थर्ड अंपायर ने यशस्वी जायसवाल को आउट दे दिया। स्निकोमीटर पर कुछ नहीं होने के बाद अंपायर ने एक बार फिर रिप्ले चेक किया। उनका कहना था कि गेंद की लाइन चेंज हुई है। इसी वजह से उन्होंने यशस्वी जायसवाल को आउट देने का फैसला किया। वह सरप्राइज हो गए। मैदानी अंपायर से बात की लेकिन उनके पास वापस लौटने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।