- पीएम मोदी ने मां को मिठाई खिलाई और मां हीराबेन ने उन्हें तिलक लगाकर जीत का आशीर्वाद दिया
- पीएम मोदी को उनकी मां हीराबेन ने कुछ गिफ्ट भी दिया। मां से मुलाकात कर बाहर आए मोदी ने आम लोगों से भी बात की
- इस बीच बीजेपी चीफ अमित शाह भी गांधीनगर सीट के रानिप बूथ पर मतदान के लिए पहुंचे हैं
गांधीनगर
पीएम नरेंद्र मोदी हर बार की तरह इसबार भी अपने गृहराज्य गुजरात में वोट डालने से पहले मां हीराबेन का आशीर्वाद लेने पहुंचे। पीएम जब भी कोई बड़ा काम करते हैं तो अपनी मां से आशीर्वाद जरूर लेते हैं। पीएम सुबह-सुबह ही मां का आशीर्वाद लेने उनके गांधीनगर स्थित आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने मां से मुलाकात की। मां ने भी अपने बेटे को प्यार किया और उन्हें मिठाई खिलाई एवं तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया। पीएम को उनकी मां ने गिफ्ट भी दिया।
मां से मुलाकात कर बाहर आए पीएम मोदी ने आम लोगों से भी बात की और तस्वीरें खिंचवाईं। इस बीच बीजेपी चीफ अमित शाह भी गांधीनगर सीट के रानिप बूथ पर मतदान के लिए पहुंचे। बता दें कि इसबार गांधीनगर सीट से बीजेपी चीफ अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं।