जिस शहर से आते हैं योगी बाबा उसी गोरखपुर से मुस्लिम को प्रत्याशी बनाया और चुनाव जीतने के साथ अब यह बात गलत साबित हो चुकी है कि भाजपा खासकर योगी मुस्लिम विरोधी हैं यह भी साबित हो गया है कि हर मुसलमान भाजपा विरोधी नहीं है।
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. दीगर है कि इन चुनावों में सिर्फ नगर निगम के चुनावों में ही ईवीएम का इस्तेमाल किया गया था, ऐसे में नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनावों में बैलेट पेपर का उपयोग हुआ.
इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी उम्मीद जगी है. निगम और नगर पालिका के साथ-साथ नगर पंचायतों में बड़ी जीत हासिल करने वाली बीजेपी ने इस चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवार भी उतारे थे. पूरे प्रदेश में बीजेपी ने 37 नगर पंचायतों में मुस्लिम उम्मीदवारों को मौका दिया था. इसमें तमाम ने जीत हासिल की है.
बात मुरादाबाद मंडल की करें तो यहां BJP के दो मुस्लिम प्रत्याशियों को नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत मिली है. मुरादाबाद की भोजपुर धर्मपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर BJP की फ़रखन्दा जबीं ने जीत हासिल की. वहीं संभल की सिरसी नगर पंचायत पर BJP के कौसर अब्बास ने जीत हासिल की.
इन दोनों मुस्लिम बहुल सीटों पर BJP पहली बार जीती है. इससे BJP को अपना मुस्लिम कार्ड आगे भी चलने की उम्मीद जगी है. BJP ने मुरादाबाद मंडल में 3 नगर पालिका और 13 नगर पंचायतों में मुस्लिम प्रत्याशी खड़े किए थे.
दूसरी ओर गोरखपुर नगर निगम से बीजेपी की पार्षद प्रत्याशी हकीकुन निशा ने चुनाव में विजय पताका लहराया है. वहीं, अमेठी से वार्ड पार्षद के लिए बीजेपी के टिकट पर जैबा खातून चुनाव लड़ रही थीं. यहां से जैबा खातून भी चुनाव जीत गई हैं. वहीं, नगर पंचायत सिवालखास के वार्ड 5 से बीजेपी की मुस्लिम प्रत्याशी शहजाद विजयी हुई हैं. इन्होंने 15 वोटों से चुनाव जीता है. नगर पंचायत सिवालखास के वार्ड 3 से बीजेपी प्रत्याशी रुखसाना भी चुनाव में विजयी रही हैं. उन्होंने यह चुनाव 317 वोटों से जीता है. वहीं गोपामऊ हरदोई नगर पंचायत अध्यक्ष पर वली मोहम्मद, चिल्लकाना सहारनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष फूल बानो,सिरसी संभल नगर पंचायत अध्यक्ष कौसर अब्बास ,धौरा टांडा बरेली नगर पंचायत अध्यक्ष नदीमुल हसन व भोजपुर मुरादाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष फ़र्ख़न्दा ज़बी जीत हासिल कर भारतीय जनता पार्टी का झंडा बुलंद किया है.