राम का जन्मोत्सव यानी रामनवमी देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. जगह-जगह शोभा यात्राएं निकाली जा रही हैं. इसी बीच खबर सामने आई है कि यूपी के लखनऊ, झारखंड के धनबाद, गुजरात के वडोदरा और बंगाल के हावड़ा में रामनवमी पर्व पर निकाली गई शोभायात्रा पर उपद्रवियों ने पथराव, आगजनी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने भड़की हिंसा पर काबू पाने के लिए पहले लाठीचार्ज और आंसू गैस का प्रयोग किया. घटना में कई जख्मी हुए हैं.
In brazen disregard for Hindu sentiments, Mamata Banerjee held dharna on Ramanavami, then warned Hindus about avoiding Muslim areas because it was Ramzan, forgetting that Hindus too were fasting for Navratr. As Home Minister of WB she is directly responsible for Howrah violence. pic.twitter.com/0975DJ8Wyf
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 30, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हावड़ा में शोभायात्रा पर पत्थर फेंके गए. सड़कों खड़े वाहनों को फूंक दिया गया. इस हिंसा में करीब 10 लोग घायल हुए. वहीं, पुलिस ने मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. उधर, बांकुरा में जुलूस रोकने पर हंगामा हुआ. भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है. उधर, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हावड़ा हिंसा पर बीजेपी को घेरा है. उन्होंने कहा कि सुना है हावड़ा में दंगा हो गया. मेरी आंख और कान खुले हैं. रोजा के समय मुस्लिम कोई गलत काम नहीं करते हैं. यह संवैधानिक मजबूरी है.
वडोदरा में आंसू गैस के गोलों ने भीड़ को तितर-बितर किया
वडोदरा के फतेपुरा में भी शोभायात्रा के दौरान हिंसा भड़की. बताया जा रहा है कि कुछ उपद्रवियों ने निकली शोभायात्रा पर पत्थर फेंकने शुरू किए. जिसके बाद माहौल बिगड़ गया. सड़क पर खड़े वाहनों पर तोड़फोड़ की गई. वडोदरा के डीसीपी यशपाल जगनिया ने बताया कि एक मस्जिद के सामने दो पक्षों में टकराव हुआ और बवाल हो गया. हालांकि ,अभी स्थिति नियंत्रण में है. भीड़ को आंसू गैस छोड़ने के बाद तितर-बितर कर दिया गया है. इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. उधर, बजरंग दल की वड़ोदरा इकाई के अध्यक्ष केतन त्रिवेदी का दावा है कि यह पथराव साजिश के तहत ही किया गया है.
लखनऊ में शोभायात्रा में तनाव
वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित जानकीपुरम में रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा में दो समुदाय आमने-सामने आ गए. बताया जा रहा कि दोनों पक्षों के बीच धार्मिक नारों को लेकर बवाल हो गया. देखते ही देखते एक-दूसरे पर पत्थर फेंकने लगे. हालांकि, पुलिस ने घटना को हल्का बल प्रयोग कर शांत करा लिया. मामले में दोनों पक्षों से करीब 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.