सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी अश्लील सामग्री नजर आने लगी है। चूंकि सोशल मीडिया से बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर व्यक्ति जुड़ चुका है। ऐसे में सोशल मीडिया पर नजर आनेवाली अश्लील सामग्री के कारण यौन अपराधों में बढ़ोतरी होती है। इसी के चलते बाल रोग विशेषज्ञ संजय कुलश्रेष्ठ द्वारा उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की है। जिसमें उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया को निर्देश किया जाए कि वह अश्लील सामग्री परोसना बंद करे।
सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका में बाल रोग विशेषज्ञ संजय कुलश्रेष्ठ ने केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, गृह मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को पक्षकार बनाते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर जिस प्रकार आसानी से अश्लील सामग्री उपलब्ध हो रही है। वह कहीं न कहीं लोगों को यौन व्यवहार के लिए उकसाने का काम कर रही है। इस कारण नाबालिक भी यौन अपराध की तरफ अग्रसर होते हैं। इसलिए बच्चों को यौन अपराधों के जाल में फंसने से बचाने के लिए सोशल मीडिया पर प्रदर्शित होने वाली अश्लील सामग्री को रोकना जरूरी है।
सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में कहा गया कि यौन अपराधों की रोकथाम के लिए आईटी अधिनियम के तहत अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए अश्लील सामग्रियों को सोशल मीडिया पर जाने से रोकना चाहिए। ये सुप्रीम कोर्ट के निर्देश से संभव है।