ग्वालियर फोर्ट स्थित प्रतिष्ठित सिंधिया स्कूल में एक नाबालिग छात्रा के साथ यौन शोषण से जुड़ी एक घटना प्रकाश में आने के बाद स्कूल की प्रतिष्ठा पर काला धब्बा लग गया है और स्कूल को शर्मसार होना पड़ा है
देशभर में अपनी विशेष पहचान रखने वाला ग्वालियर किला (फोर्ट) स्थित द सिंधिया स्कूल में नाबालिग जूनियर छात्र के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है। यहां स्कूल के प्राचार्य की शिकायत पर थाना बहोड़ापुर पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित सिंधिया राज परिवार के प्रतिष्ठित द सिंधिया बॉयस स्कूल में कक्षा 9वीं के छात्र ने कक्षा 7वीं में पढ़ने वाले एक छात्र के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। घटना 13 जुलाई की है। इस मामले में तत्काल स्कूल मैनेजमेंट ने दोनों छात्रों के पेरेंट्स को बुलाया, जिसके बाद आज रविवार को स्कूल के प्राचार्य अजय सिंह ने थाना बहोड़ापुर में लिखित शिकायत की। चूंकि मामला काफी हाई प्रोफाइल है, इसलिए तुरंत ही घटना को आला अफसरों के संज्ञान में लाया गया और FIR दर्ज करने में कोई देरी नहीं की गई।
बहरहाल पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, वहीं स्कूल मैनेजमेंट ने दोनों ही बच्चों को अलग-अलग कमरे में अपनी कड़ी निगरानी में रखा है। स्कूल परिसर में घटी इस घटना ने स्कूल के सिस्टम मैनेजमेंट पर सवालिया निशान लगा दिया है।
बता दें कि द सिंधिया स्कूल आज से सात साल पहले भी सुर्खियों में आया था। उस वक्त मामला रैगिंग से जुड़ा हुआ था, लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है उससे सिंधिया स्कूल के नाम पर धब्बा लगा है। फिलहाल इस मामले में स्कूल मैनेजमेंट का कोई भी व्यक्ति कुछ भी कहने से बच रहा है। एएसपी ग्वालियर निरंजन शर्मा का कहना है कि शहर के एक बड़े स्कूल में जूनियर छात्र के साथ सीनियर ने गलत हरकत की है। पीड़ित और आरोपी दोनों नाबालिग हैं। पुलिस ने बहोड़ापुर थाना में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस पड़ताल कर रही है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं स्कूल के सर्वे सर्वा कई धन्ना सेठों , फिल्मी कलाकारों के बच्चे पढ़ते रहे है हैं
सिंधिया स्कूल लड़कों के लिए एक निजी बोर्डिंग स्कूल है जिसकी स्थापना 1897 में हुई थी और यह ग्वालियर के ऐतिहासिक किले में स्थित है । यह मूल रूप से भारतीय रियासतों विशेष रूप से मराठों के राजघरानों और रईसों के लिए शुरू किया गया था , हालाँकि अब यह हर वर्ग के लिए उपलब्ध है।
सिंधिया स्कूल की स्थापना ग्वालियर के स्वर्गीय महाराजा माधो राव सिंधिया ने 1897 में सरदार स्कूल के रूप में की थी। यह विशेष रूप से भारतीय राजघरानों और कुलीन वर्ग के बेटों के लिए था। 1933 में इसका नाम बदलकर “सिंधिया स्कूल” कर दिया गया, क्योंकि यह एक पब्लिक स्कूल बन गया था, जिसके बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स का नेतृत्व वर्तमान में सिंधिया परिवार के वंशज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कर रहे हैं। इस स्कूल में देश के तमाम नामीगिरामी हस्तियों खासकर फिल्मी कलाकारों के परिवारों के बच्चे यहां पढ़ते रहे हैं सलमान खान भी यहां के छात्र रहे हैं। ऐसे ही तमाम सितारे यहां पढ़ने आते हैं।