Homeप्रमुख खबरेंरंग लाई शब्द शक्ति न्यूज की खबर मुख्यमंत्री ने किया फोन महापौर...

रंग लाई शब्द शक्ति न्यूज की खबर मुख्यमंत्री ने किया फोन महापौर ने किया आर्थिक सहयोग कई नेता हालचाल जानने पहुंचे अस्पताल

प्रवीण दुबे

शब्द शक्ति न्यूज की खबर एकबार फिर रंग लाई है ,राहुल गांधी की ग्वालियर में आयोजित भारत जोड़ो न्याय यात्रा में गाड़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए फोटो जर्नलिस्ट राजेश जायसवाल छोटू को देखने आज सुबह से ही अस्पताल में नेताओं का तांता लगा हुआ है। मुख्यमंत्री निवास से उनकी खैर खबर लेने राजेश जायसवाल के पास फोन पहुंचा वहीं बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बात करके हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया है। उधर भाजपा के प्रदेश मंत्री लोकेंद्र पराशर भी राजेश जायसवाल का हाल चाल जानने अस्पताल पहुंचे। महापौर शोभा सिकरवार ने अस्पताल जाकर राजेश जायसवाल को  20 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की,कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने भी अस्पताल में  फोटो जर्नलिस्ट के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी की ग्वालियर यात्रा का कवरेज करते समय गाड़ी से गिरकर राजेश जायसवाल सहित 3 जर्नलिस्ट गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में श्री जायसवाल को अस्पताल में भर्ती किया गया था उनके दो स्थानों पर हड्डी टूटने के साथ चोटें आईं थीं।

संवेदनहीनता की तोड़ दी सारी हद,
इतने अशिष्ट -असंवेदनशील राहुल बने रहेंगे कब तक?

ग्वालियर में भारत जोड़ो यात्रा में जो हुआ, उसने राहुल गांधी और कांग्रेस की पत्रकार साथियों से नफ़रत और असंवेदनशीलता को उजागर कर दिया।

@RahulGandhi
की यात्रा कवर करते समय मीडिया कर्मियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है…पत्रकार साथी बुरी तरह घायल होकर कराह रहे थे… एक के मुंह से खून निकल रहा था… तीन घायल मीडिया कर्मियों में से दो दिल्ली के तथा एक ग्वालियर के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट श्री राजेश जायसवाल छोटू थे।

उन घायल पत्रकार साथियों के इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाने की चिंता तो छोडिए, राहुल गांधी अपनी सियासी यात्रा में व्यस्त रहे, ना तो घायल पत्रकारों का हाल जाना, ना अस्पताल में जाकर मिले।

अपने रोड शो की फ़िक्र में सड़क पर ज़ख़्मी हुए पत्रकारों को भूलने वाले राहुल गांधी ने साबित कर दिया कि वो उसी नेहरू परिवार के शहज़ादे हैं जिसने आपातकाल में लोकतंत्र के चौथे खंभे को छलनी किया था…

#RahulGandhi #BharatJodoNayaYatra #CongressMuktBharat #media #news #accident

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख आशीष अग्रवाल ने अपने x अकाउंट पर राहुल गांधी और कांग्रेस पर यह निशाना साधा
राहुल गांधी सहित उनके साथ अन्य नेता न तो घायल जर्नलिस्ट को देखने पहुंचे और न कोई जानकारी ली जबकि यात्रा के बाद सभा को संबोधित किया और रात्रि विश्राम ग्वालियर ही में करने के बाद निकल गए।  24 घंटे से अधिक गुजरने के बाद शब्द शक्ति न्यूज ने आज सुबह इस खबर को
“राहुल गांधी : इसे अशिष्टता कहें या असंवेदनशीलता,नहीं ली दर्द से करहाते मीडिया पर्सन की सुध”
 शीर्षक से प्रकाशित किया
  तो एक ओर कांग्रेस को अपनी गलती का अहसास हुआ और भरपाई के लिए विधायक,महापौर सहित अन्य नेता अस्पताल पहुंचे वहीं  दूसरी ओर भाजपा भी हरकत में आई और  मुख्यमंत्री ने फोन किया वहीं प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल , प्रदेश मंत्री लोकेंद्र पराशर ने हर संभव मदद के लिए आगे आए ।
उधर शब्द शक्ति न्यूज की खबर का हवाला देते हुए आशीष अग्रवाल ने ट्वीट करके मीडिया के प्रति राहुल गांधी की असंवेदन शीलता पर निशाना साधा। उधर ग्वालियर प्रेस क्लब मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेश शर्मा ,सुरेश शर्मा,अजय मिश्रा , वरिष्ठ पत्रकार डॉ केशव पांडेय, समाजसेवी राजेन्द्र मुदगल,दीपक तोमर आदि ने अस्पताल पहुंचकर छोटू के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments