प्रवीण दुबे
शब्द शक्ति न्यूज की खबर एकबार फिर रंग लाई है ,राहुल गांधी की ग्वालियर में आयोजित भारत जोड़ो न्याय यात्रा में गाड़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए फोटो जर्नलिस्ट राजेश जायसवाल छोटू को देखने आज सुबह से ही अस्पताल में नेताओं का तांता लगा हुआ है। मुख्यमंत्री निवास से उनकी खैर खबर लेने राजेश जायसवाल के पास फोन पहुंचा वहीं बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बात करके हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया है। उधर भाजपा के प्रदेश मंत्री लोकेंद्र पराशर भी राजेश जायसवाल का हाल चाल जानने अस्पताल पहुंचे। महापौर शोभा सिकरवार ने अस्पताल जाकर राजेश जायसवाल को 20 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की,कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने भी अस्पताल में फोटो जर्नलिस्ट के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
संवेदनहीनता की तोड़ दी सारी हद,
इतने अशिष्ट -असंवेदनशील राहुल बने रहेंगे कब तक?ग्वालियर में भारत जोड़ो यात्रा में जो हुआ, उसने राहुल गांधी और कांग्रेस की पत्रकार साथियों से नफ़रत और असंवेदनशीलता को उजागर कर दिया। @RahulGandhi की यात्रा कवर करते समय मीडिया कर्मियों की गाड़ी… pic.twitter.com/Mwio1TWLUa
— Ashish Agarwal आशीष अग्रवाल (Modi Ka Parivar) (@Ashish_HG) March 4, 2024
संवेदनहीनता की तोड़ दी सारी हद,
इतने अशिष्ट -असंवेदनशील राहुल बने रहेंगे कब तक?
ग्वालियर में भारत जोड़ो यात्रा में जो हुआ, उसने राहुल गांधी और कांग्रेस की पत्रकार साथियों से नफ़रत और असंवेदनशीलता को उजागर कर दिया।
@RahulGandhi
की यात्रा कवर करते समय मीडिया कर्मियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है…पत्रकार साथी बुरी तरह घायल होकर कराह रहे थे… एक के मुंह से खून निकल रहा था… तीन घायल मीडिया कर्मियों में से दो दिल्ली के तथा एक ग्वालियर के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट श्री राजेश जायसवाल छोटू थे।
उन घायल पत्रकार साथियों के इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाने की चिंता तो छोडिए, राहुल गांधी अपनी सियासी यात्रा में व्यस्त रहे, ना तो घायल पत्रकारों का हाल जाना, ना अस्पताल में जाकर मिले।
अपने रोड शो की फ़िक्र में सड़क पर ज़ख़्मी हुए पत्रकारों को भूलने वाले राहुल गांधी ने साबित कर दिया कि वो उसी नेहरू परिवार के शहज़ादे हैं जिसने आपातकाल में लोकतंत्र के चौथे खंभे को छलनी किया था…
#RahulGandhi #BharatJodoNayaYatra #CongressMuktBharat #media #news #accident