Homeप्रमुख खबरेंरंग लाए तोमर के प्रयास अब जम्मूतवी-दुर्ग सुपर फास्ट एक्सप्रेस ग्वालियर रुकेगी

रंग लाए तोमर के प्रयास अब जम्मूतवी-दुर्ग सुपर फास्ट एक्सप्रेस ग्वालियर रुकेगी

21 फरवरी को केन्द्रीय मंत्री  तोमर दिखाएंगे हरी झंडी.

 

ग्वालियर/   जनता की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करवाने में अंततः केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री  नरेन्द्र सिंह  तोमर को सफलता मिल गयी है. रेल मंत्रालय ने जम्मूतवी-दुर्ग सुपर फास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नं 12549/ 12550) का स्टापेज ग्वालियर तथा झांसी-इटावा लिंक एक्सप्रेस का स्टापेज मालनपुर करने के आदेश जारी कर दिये हैं.

रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर श्री वेदप्रकाश के हस्ताक्षर से जारी आदेश के मुताबिक जम्मूतवी-दुर्ग सुपर फास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नं 12550) गुरुवार को प्रातः 5 बजे जम्मूतवी रेलवे स्टेशन से चलकर पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, अंबाला, देहली, आगरा होते हुए गुरुवार को रात्रि 8.50 बजे ग्वालियर आयेगी.केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर  इस ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे.

इसी प्रकार दुर्ग-जम्मूतवी सुपर फास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नं 12549) को दोपहर 12 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन से चलकर रायपुर, बिलासपुर, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, सागर, झांसी होते हुए शुक्रवार को प्रातः 3.40 बजे ग्वालियर आयेगी. ट्रेन की टोटल यात्रा 1872 किलोमीटर है.

झांसी-ग्वालियर-इटावा लिंक एक्सप्रेस (ट्रेन नं 11801) शाम 5.25 बजे झांसी से चलकर 5.47 बजे दतिया, 6.11बजे डबरा, 7 बजे ग्वालियर तथा *8.10 बजे मालनपुर* पहुंचेगी. 8.52 बजे सोनी, 9.10 बजे भिंड तथा रात्रि 10.30 बजे इटावा पहुंचेगी. भिंड-दतिया से लोकसभा सांसद  भागीरथ प्रसाद हरी झंडी दिखायेंगे.

इटावा-ग्वालियर- झांसी लिंक एक्सप्रेस (ट्रेन नं 11802) प्रातः 5.10 बजे इटावा से चलकर *6.40 बजे मालनपुर,* 7.40 बजे ग्वालियर, 8.55 बजे डबरा, 9.23 बजे दतिया तथा 10.5बजे झांसी पहुंचेगी.

केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर जी ने उनके अनुरोध को स्वीकार करने के लिये रेलमंत्री  श्पीयूष गोयल को धन्यवाद दिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments