ग्वालियर / रंग शिल्प समिति द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर की कला दीर्घा बैजाताल मैं 24 दिसंबर से प्रारंभ कला समारोह के प्रथम चरण की महिला शक्ति कला प्रदर्शनी का मंगलवार 27 दिसंबर को को सायं 4:00 बजे भूतपूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता एवं कर्तव्य परायण और माननीय संवेदना की प्रतिमूर्ति सब इंस्पेक्टर सुश्री सोनम पराशर द्वारा विधिवत समापन किया जाएगा । ज्ञातव्य हो कि महिला कलाकारों की यह प्रदर्शनी स्वयं में अनूठी है जिसमें 26 महिला कलाकार और दो महिला मूर्तिकारों ने अपनी 5 दर्जन से अधिक कलाकृतियां प्रदर्शित की । इनमें से कुछ व्यवसाय कलाकार और बहुत सी अलग व्यवसाय से संबंध रखने वाली तथा गृहिणीयां भी शामिल थी जो अपने व्यस्त जीवन से समय बचा कर कला सृजन में अपनी पहचान बना रही हैं। इस अवसर पर नगर के सभी कलाप्रेमी सादर आमंत्रित हैं ।
रंग शिल्प कला समारोह आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर की कला दीर्घा बैजाताल में संचालित है । समारोह अंतर्गत दूसरे चरण की सामूहिक कला प्रदर्शनी जिसमें पुरुष और महिला कलाकार शामिल होंगे बुधवार दिनांक 28 दिसंबर की संध्या से प्रारंभ होगी । पांच दिवसीय इस सामूहिक प्रदर्शनी में नगर की विख्यात कलाकार,मूर्तिकार सहित संभावनाशील युवा कलाकार भी शामिल होंगे । इस प्रदर्शनी दौरान कुछ कलाकार पेंटिंग्स भी बनाते दृष्टव्य होंगे । जिसका दर्शक ना केवल अवलोकन कर सकेंगे अपितु कलाकार यथासंभव दर्शकों की जिज्ञासा का भी समाधान करेंगे ।