Homeग्वालियर अंचलरंग शिल्प कला समारोह : समापन बुधवार 4 जनवरी को

रंग शिल्प कला समारोह : समापन बुधवार 4 जनवरी को

ग्वालियर / रंग शिल्प समिति आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर बैजाताल में 24 दिसंबर से आयोजित कला समारोह कथा कला प्रदर्शनी का समापन 4 जनवरी 2023 को अपराह्न 4:00 बजे होगा । आयुक्त नगर निगम ग्वालियर श्री किशोर कन्याल इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे । आयोजन समिति के वरिष्ठ कलाकार द्वय श्री केपी श्रीवास्तव तथा श्री धृति वर्धन गुप्त ने कहा की कला समारोह के प्रथम चरण में आयोजित महिला शक्ति कला प्रदर्शनी का पूर्व में 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक आयोजन किया गया था इसमें शामिल सभी महिला कलाकार भी इस अवसर पर समापन समारोह में शामिल रहेंगी। मुख्य अतिथि के कर कमलों से दोनों प्रदर्शनियों के भागीदार कलाकारों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे । उन्होंने रंग शिल्प समिति के सभी सदस्यों से समय पर पधारने का आग्रह किया है ।

साथ ही उन्होंने नगर के कलाप्रेमी दर्शकों से वर्तमान में संचालित सामूहिक कला प्रदर्शनी जो चार जनवरी तक प्रतिदिन प्रातः 11:00 बजे से देर शाम तक खुली है का अवलोकन करने की अपील की है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments