रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तबीयत में सुधार है और हालत स्थिर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि आज उन्हें एम्स से छुट्टी मिल सकती है। बुधवार देर रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी।
कमर दर्द की शिकायत के साथ वह देर रात तीन बजे एम्स पहुंचे थे। तब उन्हें एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान हेलीकाप्टर से उतरते समय एक बार पैर फिसल जाने से उनकी कमर में खिंचाव आ गया था।
वह दवा और इंजेक्शन लेकर वह काम कर रहे थे, लेकिन बुधवार देर रात दर्द अचानक बढ़ जाने के कारण उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। एम्स में उनकी एमआरआइ जांच भी कराई गई है।