Homeप्रमुख खबरेंरविवार को 500 विद्यार्थी करेंगे दंड प्रयोग, घोष वादन, नियुद्ध की...

रविवार को 500 विद्यार्थी करेंगे दंड प्रयोग, घोष वादन, नियुद्ध की प्रस्तुति

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भोपाल विभाग के शालेय विद्यार्थी शिविर में आये शिक्षार्थियों का प्रकट कार्यक्रम रविवार को 

मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय के परिसर में लगभग 500 शिक्षार्थी करेंगे दंड प्रयोग, घोष वादन, नियुद्ध  प्रस्तुति

भोपाल / राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भोपाल विभाग के शालेय विद्यार्थी शिविर में आये शिक्षार्थियों का प्रकटोत्सव आज मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय में दोपहर 3 बजे से होने वाला है. इस दौरान शिक्षार्थियों ने शाखा पर जो शारीरिक व बौद्धिक गुण प्राप्त किए है उनकी प्रस्तुति दी जाएगी. शिविर में आये लगभग 500 शिक्षार्थियों दंड प्रयोग, घोष वादन, नियुद्ध (सेल्फ डिफेंस) प्रस्तुति के साथ समता व्यायाम एवं गोपुर (पिरामिड) की प्रस्तुति देंगे.

रविवार को आयोजित इस प्रकट कार्यक्रम में मुख्य वक्तव्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य क्षेत्र के शारीरिक शिक्षण प्रमुख जितेन्द्र पवार का रहेगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. (डॉ.) कैलासा राव एम. करेंगे वह योजना एवं वास्तुकला विद्यालय, राष्ट्रीय महत्व का संस्थान, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, भोपाल में निदेशक हैं. इस प्रकटोत्सव में भोपाल महानगर के आम जनों को भी आमंत्रित किया गया हैं. ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रत्येक वर्ष में शीत कालीन शिविर का आयोजन किया जाता है, इसका उद्देश्य स्वयंसेवकों में किसी भी विपरीत परिस्थितियों में सजग रहने की क्षमता विकसित करना रहता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments