पिछले कुछ दिनों से भाजपा के कई बड़े नेता बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती होने से पार्टी परेशानी में है। अब पार्टी के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक राष्ट्रीय संगठनमंत्री रामलाल को भी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है हालांकि रविशंकर प्रसाद को आज अस्पताल से छुट्टी मिलने व अमितशाह को आराम की खबर से राहत मिली है।
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा के कई वरिष्ठ नेता हाल के दिनों में अस्पताल पहुंच चुके हैं. अमित शाह और रविशंकर प्रसाद के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर इन नेताओं में शामिल हैं.
ऐसे में शाह और प्रसाद के ठीक होने की खबर से भाजपा खेमे में खुशी की लहर है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में अमित शाह की 5 रैलियां प्रायोजित हैं. वह यहां 20 जनवरी को मालदा में, 21 जनवरी को बीरभूम और पश्चिम मिदनापुर में, 22 जनवरी को दक्षिण 24 परगना व नादिया जिले में रैली करेंगे.