Homeप्रमुख खबरेंरात से बिना रुके जारी बरसात से जलभराव  फिर बना मुसीबत, परीक्षाएं...

रात से बिना रुके जारी बरसात से जलभराव  फिर बना मुसीबत, परीक्षाएं स्थगित 

ग्वालियर /झारखंड के आसपास बना गहरा अवदाब का क्षेत्र   उत्तरी छत्तीसगढ़ पर  पहुंचने के कारण मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इसके असर से पिछले 24 घंटे से ग्वालियर अंचल में बारिश का दौर लगातार जारी है। मंगलवार बुधवार की दरम्यानी रात से चल रही बारिश बुधवार सूरज निकलने से लेकर अभी समाचार लिखे जाने तक लगातार है। इस कारण ग्वालियर के दर्जनों रिहायशी इलाकों में जलभराव की सूचना है वहीं पहले से ओवर फ्लो चल रहे नदी,बांध नाले आदि में पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। इस कारण तिघरा बांध से देर रात को ही  गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है।

बरसात के कारण  परीक्षाएं स्थगित

जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटिहार ने बताया कि ग्वालियर जिले में हो रही वारिश के कारण समस्त शासकीय हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडरी विद्यालयो में आज होने वाली त्रैमासिक परीक्षा के प्रश्न पत्र की परीक्षा स्थगित की जाती है ।

आज होने वाली परीक्षा की तिथि तथा समय पृथक से घोषित किया जायेगा । आदेश में कहा गया कि
परीक्षा तो स्थगित रहेगी परन्तु समस्त विद्यालय खुले रहेंगे तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहेगा ।

यह है आदेश

आवश्यक सूचना
1 जिले मे हो रही अत्यधिक वर्षा तथा मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियो के कारण छात्रों की सुरक्षा को दृष्टि गत रखते हुए आज जिले के समस्त शासकीय/ अनुदान प्राप्त/ निजी विद्यालयो में संचालित कक्षा के जी/ नर्सरी से आठवी तक के छात्रो हेतु अवकाश घोषित किया जाता है ।
2 आज का इन कक्षाओ का अवकाश घोषित होने के कारण यदि इन छात्रो की किसी भी स्तर की स्थानीय परीक्षा या टेस्ट आदि आयोजित है तो उसे आगामी कार्य दिवस में आयोजित करावे
3 अवकाश केवल छात्रो हेतु है इसलिये समस्त स्टाफ उपस्थित रहेगा ।
4कक्षा के जी से आठवी तक के जो छात्र आज विद्यालय पहुंच गये है उन्हे विद्यालय प्रबन्धन तथा अभिभावक समन्वय स्थापित कर सुरक्षित घर वापस भिजवाने की व्यवस्था करे ।
5 जो छात्र आज की परीक्षा में उपस्थित नही हो सके उन्हे आगामी परीक्षा / टेस्ट आदि में उपस्थित कराया जाये ।
कलेक्टर महोदया
जिला ग्वालियर द्वारा आदेशित ।

मुरार नदी के लिए भी लोगों को यूं किया सचेत*

अति आवश्यक सूचना

रमौआ बाँध के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही निरंतर वर्षा के कारण रमौआ बाँध के जलस्तर में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है जिस कारण रमौआ बाँध के वेस्ट वियर से जल की निकासी में वृद्धि हो रही है ।
मुरार नदी की समीप बसी हुई निचली कॉलोनी एवं रहवासी क्षेत्रों के नागरिकों को सतर्क रहने हेतु सूचित किया जाता है ।
रमौआ बांध के वेस्ट वियर से निकलकर अतिरिक्त जल मुरार नदी होते हुए बेसली (गोहद) में प्रवाहित होगा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments