Homeदेशरामजन्मभूमि विवाद :5 सदस्यीय संविधान पीठ कल करेगी सुनवाई

रामजन्मभूमि विवाद :5 सदस्यीय संविधान पीठ कल करेगी सुनवाई

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद की भूमि के मालिकाना हक संबंधी विवाद पर 5 सदस्यीय संविधान पीठ गुरुवार को सुनवाई करेगी। इस 5 सदस्यीय संविधान पीठ का गठन मंगलवार को किया गया। यह पीठ इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करेगी। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली इस 5 सदस्यीय संविधान पीठ के अन्य सदस्यों में जस्टिस एस.ए. बोबडे, जस्टिस एन.वी. रमण, जस्टिस उदय यू. ललित और जस्टिस धनंजय वाई. चन्द्रचूड़ शामिल हैं।

पिछले शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान गोगोई ने कहा था कि यह मुद्दा राजनीतिक तौर पर संवेदनशील है, लिहाजा तीन जजों की बेंच सुनवाई नहीं करेगी। पिछली सुनवाई में महज 30 सेकंड में कोर्ट ने यह कहा कि मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी।कोर्ट की कार्रवाई मात्र एक मिनट तक ही चली और इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से कोई भी बहस नहीं हुई। अब एक बार फिर से लोगों की नजरें गुरुवार को आने वाले फैसले पर होंगी।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments