Homeप्रमुख खबरेंराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कोलकाता रेप मामले में दिया बड़ा बयान, कहा-...

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कोलकाता रेप मामले में दिया बड़ा बयान, कहा- अब बहुत हो चुका

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में पहली बार टिप्पणी की है.

उन्होंने एक बयान जारी कहा है, ”महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध की हाल की घटनाओं के बाद हमें ईमानदारी आत्मावलोकन की ज़रूरत है ताकि इस बीमारी की वजहों को सामने लाया जा सके. कोलकाता में एक डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है. जब मैंने इसके बारे में सुना तो निराश हुई और बुरी तरह डर गई थी.”

उन्होंने कहा, ”ज्यादा निराशाजनक बात ये है कि यह अपनी तरह की एकमात्र घटना नहीं थी. ये महिलाओं के ख़िलाफ़ लगातार होने वाली श्रृंखला की एक कड़ी थी. यहां तक ​​कि छात्र, डॉक्टर और नागरिक प्रदर्शन कर रहे हैं. दूसरी ओर अपराधी सक्रिय हैं. पीड़ितों में किंडरगार्टन की लड़कियां भी शामिल हैं. कोई भी सभ्य समाज बेटियों और बहनों पर इस तरह के अत्याचार की इज़ाज़त नहीं दे सकता है.”

राष्ट्रपति

इमेज स्रोत,TWITTER

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में मंगलवार को छात्रों ने राज्य सचिवालय यानी ‘नबान्न भवन’ तक विरोध मार्च निकालने का आह्वान किया था.

इस विरोध मार्च के दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प देखने को मिली थी.

इस झड़प के विरोध में बीजेपी ने बुधवार को 12 घंटे का बंद बुलाया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments