राष्ट्रोत्थान न्यास ग्वालियर द्वारा प्रतिवर्ष की भांति त्रिदिवसीय व्याख्यान माला का आयोजन शुक्रवार 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक होने जा रहा है।
न्यास द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार इस श्रृंखला के प्रथम दिवस दिनांक 1-अक्टूबर – 2021 शुक्रवार सायं 5:30 बजे सुश्री भक्ति शर्मा ,सरपंच बरखेड़ी ,भोपाल का व्याख्यान मातृशक्ति की अस्मिता पर प्रहार विषय पर रहेगा ।
द्वितीय दिवस दिनांक 2-अक्टूबर-2021 शनिवार सायं 5:30 बजे श्री मुकुल कानिटकर राष्ट्रीय संगठन मंत्री , भारतीय शिक्षण मंडल का व्याख्यान राम मंदिर से राष्ट्र मंदिर बिषय पर रहेगा ।
तृतीय दिवस दिनांक 3-अक्टूबर-2021 रविवार सायं 5:30 बजे श्री अशोक जी पांडे
प्रान्त संघचालक ,मध्य भारत प्रान्त का व्याख्यान सांस्कृतिक आक्रमणों का प्रतिरोध विषय पर रहेगा।
तीनों व्याख्यान तराणेकर सभागृह ,राष्ट्रोत्थान भवन,संघ कार्यालय विवेकानंद मार्ग ग्वालियर पर होंगे।
इन महत्वपूर्ण व्याख्यानों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की दृष्टि से प्रथम द्वितीय व तृतीय दिवस पर ऑनलाइन व्यवस्था भी की गई है जिसकी लिंक क्रमशः इस प्रकार है। इसपर लॉग इन करके ऑनलाइन व्याख्यान सुना जा सकता है।
प्रथम दिन https://youtu.be/U7Buq7794Io
द्वितीय दिन
https://youtu.be/DMLBT0y3hSE
तृतीय दिन
https://youtu.be/KNt_Td_hQS8