Homeप्रमुख खबरेंराहतभरी खबर : मध्यप्रदेश में मंहगी नहीं होगी बिजली

राहतभरी खबर : मध्यप्रदेश में मंहगी नहीं होगी बिजली

भोपाल| मध्य प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है| ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने सोमवार को ऐलान किया है कि प्रदेश में बिजली महंगी नहीं की जाएगी। बिजली कंपनियों द्वारा नुकसान की भरपाई के लिए कीमत में वृद्धि करने का राज्य नियामक आयोग में पेश प्रस्ताव पर मंत्री ने कहा जब इस मामले में जन सुनवाई होगी तो नियामक आयोग के सामने राज्य सरकार भी अपना पक्ष रखेगी।

पत्रकारों से बातचीत में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 47000 करोड़ के घाटे में चल रही बिजली कंपनियों पर सरकार जल्द से श्वेत पत्र लाने की तैयारी कर रही है। श्वेत पत्र लाने में विलंब सिर्फ इसलिए हुआ कि वह किसी मामले को अपरिपक्व स्थिति में जनता के सामने नहीं लाना चाहते हैं। बीजेपी पर साधा निशाना

ऊर्जा मंत्री ने बीजेपी पर भी निशाना साधा| उन्होंने कहा प्रदेश में आम बिजली उपभोक्ताओ को गुमराह किया जा रहा | कुछ राजनेता लोग आम जनता को गुमराह कर रहे हैं, प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा किया जा रहा है| बिजली बिल जमा नहीं करने को लेकर लोगों को भड़काया जा रहा है, यह अनुचित है| उन्होंने कहा ज्यादा बिजली बिल को लेकर एक महिला को बैठाकर प्रदर्शन किया गया| गुमराह किया गया जबकी महिला का बिल मात्र 96 रूपये का आया है। प्रदेश में अधिकांश लोग इंदिरा गृह ज्योति योजना का लाभ ले रहे, प्रदेश खुशहाल हो रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments