Homeदेशराहुल को राम भक्त और मुख्यमंत्री कमलनाथ को  हनुमान और गौ भक्त...

राहुल को राम भक्त और मुख्यमंत्री कमलनाथ को  हनुमान और गौ भक्त बताया

भोपाल: आम चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है लेकिन सियासी पार्टियों की नजर अभी से दिल्ली की कुर्सी पर बनी हुई है और इसे पाने के लिए लगातार प्रयास भी किए जा रहे हैं। केंद्र में काबिज भारतीय जनता पार्टी को लगता है कि वह सत्ता में दोबारा वापसी करने जा रही है जबकि कांग्रेस को 2019 का चुनावी माहौल अपने अनुकूल नजर आ रहा है। पार्टियां जीत सुनिश्चित करने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते हुए प्रचार कर रही हैं। पोस्टर भी इनमें से ही एक हैं। बीते विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस लोकसभा में वापसी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की ओर से लगाए गए दिलचस्प पोस्टर सुर्खियों में बने हुए हैं। इन पोस्टरों को देखकर साफ पता चलता है कांग्रेस चुनाव में हिंदू वोट बैंक की अहमियत समझ गई है। 

एमपी में एक होल्डिंग में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल को राम भक्त और मुख्यमंत्री कमलनाथ को  हनुमान और गौ भक्त बताया गया है। इस पोस्टर में यह भी लिखा है कांग्रेस सर्वसम्मति से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाएगी। दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भोपाल में रैली करने वाले हैं और उनके स्वागत में मध्यप्रदेश में पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा है, ‘राम भक्त राहुल गांधी का भोपाल क्षेत्र में हार्दिक अभिनंदन है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments