प्रवीण दुबे
ग्वालियर/भारत जोडो न्याय यात्रा लेकर देशभर के भ्रमण पर निकले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बड़ी असंवेदन शीलता सामने आई है ।
हुआ कुछ यूं कि राहुल गांधी अपनी यात्रा के फौज फाटे के साथ ग्वालियर पहुंचे थे। उन्हे मीडिया कवरेज मिल सके इसके लिए गाड़ियों से ही वीडियो ,फोटोग्राफी का खास इंतजाम किया गया था । कांग्रेस के विशेष मीडिया प्रबंधन के अंतर्गत कांग्रेस कवर करने वाले देशभर के मीडिया पर्सन को यात्रा के साथ चल रही गाड़ी पर सवार किया गया।
यात्रा जब चार शहर के नाके से ग्वालियर में प्रवेश करने वाली थी तभी जिस गाड़ी पर मीडिया कर्मी खड़े होकर अपना कवरेज कर रहे थे उस गाड़ी के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए। अचानक ब्रेक लगने से फोटो खींच रहे तीन मीडिया कर्मी झटके के साथ ऊपर से नीचे आ गिरे।
देखते ही देखते चीख पुकार मच गई तीन मीडिया कर्मी बुरी तरह घायल होकर कराहा रहे थे। एक के मुंह से खून निकल रहा था। तीन घायल मीडिया कर्मियों में से दो दिल्ली के तथा एक ग्वालियर के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट राजेश जायसवाल छोटू थे।
घायल मीडिया कर्मी काफी देर उसी स्थान पर कराहते रहे यात्रा में साथ चल रही कांग्रेस की एंबुलेंस भीड़ के कारण जैसे तैसे वहां पहुंची तो एंबुलेंस में ही घायलों को लिटा दिया गया। बाद में बुरी तरह घायल राजेश जायसवाल अपने प्रयासों से ग्वालियर सिविल डिस्पेंसरी पहुंचे जहां से उन्हें परिवार अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया।
जांच के बाद पता चला की उनके सिर हाथ में गंभीर चोटों के साथ तीन स्थानों पर हड्डी टूटी है।उनका इलाज परिवार अस्पताल में चल रहा है।
उनको भर्ती किए जाने के बाद कांग्रेस नेता सुनील शर्मा को छोड़ कोई भी उनकी खेर खबर लेने नहीं पहुंचा,कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केवल फ़ोन पर ही बात करके इति श्री कर ली। आश्चर्य तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी की असंवेदन शीलता पर हुआ कि बड़ी दुर्घटना और उसमें गंभीर रूप से घायल हुए मीडिया कर्मियों को देखने जाने तक की शिष्टता का निर्वहन भी राहुल गांधी ने नहीं किया और तीन घंटों तक रोड शो और सभा करते रहे। अस्पताल में भर्ती घायल फोटो जर्नलिस्ट राजेश जायसवाल ने शब्द शक्ति न्यूज से चर्चा के दौरान राहुल गांधी की मीडिया के प्रति असंवेदनशीलता पर बेहद व्यथित दिखाई दिए।