लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. गुरुवार को अल्पसंख्यक सम्मेलन के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी की नकल उतारी. इसके बाद पूरा स्टेडियम ठहाकों से गूंज उठा. दरअसल, राहुल ने पीएम मोदी को 10 मिनट तक डिबेट करने की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि वह (पीएम मोदी) बहुत डरपोक आदमी हैं. मैं उन्हें पहचान गया हूं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘यह मैं किसी से भी कह देता हूं कि नरेंद्र मोदी जी को मेरे साथ एक स्टेज पर खड़ा कर दो. एक मंच पर 10 मिनट के लिए डिबेट करवा दो. यह भाग जाएगा. मैं कह रहा हूं यह डरता है. मैं इस आदमी को पहचान गया हूं, यह डरपोक आदमी है. कोई इसे कह दे कि मैं आपके सामने खड़ा हूं नहीं जाऊंगा पीछे, आप क्या करोगे, नरेंद्र मोदी जी.’ इसके बाद राहुल माईक छोड़कर पीछे चले जाते हैं यानी वह पीएम मोदी की नकल करते हैं.
पीएम मोदी का नकल उतारने के बाद राहुल जैसे ही माईक की ओर से मुड़ते हैं तो वहां पर मौजूद नेता पहले ठहाके लगाते हैं, फिर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत करते हैं. आप भी यह वीडियो देखिए