Homeधर्म कर्मराहुल गांधी ने बाबा महाकाल के दरबार में साष्टांग दंडवत प्रणाम किया

राहुल गांधी ने बाबा महाकाल के दरबार में साष्टांग दंडवत प्रणाम किया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की महत्वाकांक्षी भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी उज्जैन में थी. राहुल का दिन भर व्यस्त कार्यक्रम रहा. दिन में वो यात्रा के दौरान पीसीसी चीफ औऱ पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के साथ मस्ती में झूमते गाते दिखे और शाम को बाबा महाकाल के दरबार में साष्टांग दंडवत प्रणाम किया. बाद में यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया.

राहुल गांधी भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने महाकाल मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा महाकाल का विधि विधान से पूजन और अभिषेक किया. इस दौरान राहुल गांधी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए. मंदिर के पुजारियों ने उन्हें चंदन और तिलक लगाया. इस दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ और कांग्रेस विधायक पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments