Homeदेशराहुल गांधी ने भोपाल में रैली करके की लोकसभा अभियान की शुरूआत

राहुल गांधी ने भोपाल में रैली करके की लोकसभा अभियान की शुरूआत

भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव अभियान की शुरूआत करने आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज जम्बूरी मैदान में आयोजित सभा में CM कमलनाथ सहित देश में कांग्रेस के सभी मुख्यमंत्रियों के नाम संदेश दिया कि वो किसान और नौजवान को नाराज करने वाले काम कतई ना करें। उन्होंने मंच से कहा कि किसान और नौजवान ही कांग्रेस के मालिक हैं। उनके साथ कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मंच पर उपस्थित थे।
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही राजनीतिक दल अपने-अपने चुनावी रंग में ढल गए हैं. हर पार्टी के शीर्ष नेताओं ने रैलियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी चुनावी दौरा कर रहे हैं और इसी सिलसिले में वह शुक्रवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आए. जहां वह किसानों की रैली को संबोधित करने के साथ-साथ उनसे संवाद किया.

राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी को डराकर कोई भी काम कराया जा सकता है. जब हमने किसानों की कर्ज माफी की तो वो घबरा गए. मोदी जी ने किसानों को दिन के 17 रुपये देने का ऐलान किया और संसद में बीजेपी के लोग तालियां बजाने लगे.’

उन्होंने कहा, ‘रक्षा मंत्री का हर अफसर कहता है कि चौकीदार चोर है. संसद में पीएम मोदी डेढ़ घंटे भाषण दिया लेकिन राफेल की बात तक नहीं की. सच्चाई को छुपाया नहीं जा सकता है.’

उन्होंने कहा, ‘पहले वो (मोदी) भ्रष्टाचार मिटाने की बात करते थे और अब वो कांग्रेस को मिटाने की बात करते हैं. लेकिन कांग्रेस तो लगातार जीत रही है और यह काम कांग्रेस के आम कार्यकर्ता ने किया है. कांग्रेस के कार्यकर्ता बब्बर शेर हैं.’

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी प्रदेश को पंचायती राज के द्वारा चलाती है. पार्टी के दरवाजे हमेशा सभी के लिए खुले होते हैं. हम जनता को शासन में शामिल करके प्रदेश को चलाएंगे. हर जिले में फूड प्रोसेसिंग के लिए फैक्ट्री लगाएंगे. मध्य प्रदेश को हम कृषि का सेंटर बनाएंगे. हमारा पहला काम रोजगार देना होगा. हम चीन से मुकाबला कर सकते हैं. आप पांच साल में मेड इन चाइना नहीं बल्कि चीजों पर मेड इन भोपाल और मेड इन इंदौर देखोगे.’

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments