Homeप्रमुख खबरेंराहुल गांधी  लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे

राहुल गांधी  लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी  लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे। कांग्रेस कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उनकी नियुक्ति की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था, जिस पर राहुल गांधी ने कहा था कि विचार करेंगे।

अब कांग्रेस ने उनकी नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस बीच राहुल गांधी संसद के पहले सत्र में सरकार पर लगातार हमलावर हैं। कांग्रेस नेता ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर संविधान पर हमला करने का आरोप लगाया। कहा, विपक्ष प्रधानमंत्री को बिना जवाबदेही बच कर निकलने नहीं देगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments