Homeदेशराहुल ने राफेल पर फिर की मोदी को घेरने की कोशिश तो...

राहुल ने राफेल पर फिर की मोदी को घेरने की कोशिश तो मोदी ने कहा महामिलावट’ के खिलाफ ‘चौकीदार’ चुप बैठने वाला नहीं है

आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक दूसरे पर हमला बोलते हुए राजनीतिक माहौल को गरमाये रखा। राहुल ने राफेल पर पुराना राग अलापते हुए कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल पर एकबार फिर बड़ा शाब्दिक हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग कितनी ही ‘महामिलावट’ कर लें, लेकिन ‘चौकीदार’ चुप बैठने वाला नहीं है।

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन (Mahagathbandhan) बनाने की चल रही कोशिशों पर तंज कसते हुए शुक्रवार को जनता से इस ‘महामिलावट के प्रति सावधान रहने को कहा।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें कोसने वाले कांग्रेससमेत विभिन्न राजनीतिक दलों के कतार्धतार्ओं को आज जमकर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये लोग कितनी ही ‘महामिलावट’ कर लें, लेकिन ‘चौकीदार’ चुप बैठने वाला नहीं है।

उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी वापस सत्ता में नहीं आ पाती है तो मतदाताओं को इस महामिलावट के प्रति सावाधान रहना होगा। मोदी ने यहां एक रैली में कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेता कानूनी दावपेंच में उलझे हुए हैं। 

प्रधानमंत्री ने रायगढ़ जिले के कोडातराई में एक रैली में कहा, (गांधी) परिवार के अधिकतर सदस्य या तो जमानत पर बाहर हैं अथवा उन्हें अग्रिम जमानत मिली हुई है। उन्होंने कहा, ‘मैं आपके बीच एक नए भारत के लिए नया जनादेश मांगने आया हूं।’ 

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली सरकार के प्रयासों की बदौलत भारत में गरीबी कम होने लगी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने खुद को आयुष्मान भारत योजना से अलग करके राज्य के गरीब लोगों को स्वास्थ्य सेवा से दूर कर दिया है।

 उधर कांग्रेस अध्यक्ष Rahul Gandhi ने राफेल मामले (Rafale Deal) को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर एक बार फिर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस विमान सौदे को लेकर मोदी ने फ्रांस के साथ समानांतर बातचीत की और उन्हें इस पर जवाब देना चाहिए।

भाषा के अनुसार, राहुल गांधी ने अंग्रेजी के प्रतिष्ठित अखबार ‘द हिंदू की एक खबर की पृष्ठभूमि में संवाददाताओं से कहा, ‘अब रक्षा मंत्रालय कह रहा है कि प्रधानमंत्री ने समानांतर बात की और हमारी स्थिति कमजोर की। इस पर प्रधानमंत्री जवाब दें।’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments