भोपाल /मध्यप्रदेश के बैतूल शहर में रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने के लिए खड़ी बेरोजगार लड़की को ऑटो रिक्शा चालक द्वारा बताए जाने के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बात करने से हर समस्या का समाधान मिलता है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जान बचाने वाले ऑटो रिक्शा चालक का धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं अपने भांजे-भांजियों से कहना चाहता हूँ कि जीवन में कोई भी समस्या आये तो अपने परिजनों और दोस्तों के साथ बैठकर बात करना ही उचित होता है। बात करने से हर समस्या का समाधान मिलता है। आवेश में आकर उठाया गया कदम हमेशा गलत होता है, आप सदैव अपने मन की बात दूसरों के साथ साझा करें।