भोपाल /कोरोनावायरस संक्रमण की शुरुआत में लोग बिना वजह रेलवे स्टेशन में भीड़ ना लगाएं इसलिए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें बढ़ा दी गई थी। अब जबकि सबकुछ सामान्य हो गया है, प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य मुद्दा बनने लगा है। यात्रियों की शिकायत के बाद भोपाल एवं हबीबगंज सहित मंडल के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत ₹50 से घटाकर ₹20 कर दी गई है।
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल द्वारा बुधवार को ही प्लेटफार्म टिकट की कीमत ₹20 कर दी गई हैं। जबकि अभी भोपाल में 50 रुपए में ही प्लेटफार्म टिकट मिलता है। डीआरएम सौरव बंदोपाध्याय के मुताबिक एक-दो दिन में आदेश जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद प्लेटफार्म टिकट 50 की जगह ₹20 में ही मिलेगा।
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान प्लेटफॉर्म टिकट देना बंद कर दिया गया था जिसे जुलाई में दोबारा शुरू किया गया। वर्तमान में इन स्टेशनों पर ₹50 में ही प्लेटफार्म टिकट मिल रहे हैं परंतु आदेश जारी होते ही ₹20 में प्लेटफार्म टिकट उपलब्ध हो सकेंगे। यात्रियों को फ़िलहाल समाचार से ही संतुष्ट होना पड़ेगा।