Homeप्रमुख खबरेंरोमांचक मैच में चढ़ बैठे भारत के शेर पाकिस्तान को किया ढेर

रोमांचक मैच में चढ़ बैठे भारत के शेर पाकिस्तान को किया ढेर

न्‍यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत की टीम ने लो स्‍कोरिंग मैच में पाकिस्‍तान पर 6 रन से जीत दर्ज की. एक वक्‍त पर ऐसा लग रहा था कि पाक टीम भारत को आसानी से इस मैच में धूल चटा देगी. हालांकि जसप्रीत बुमराह के तीन विकेट हॉल और हार्दिक पंड्या हरप्रीत की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर भारत ने वापसी की और मुकाबला अपने नाम कर लिया.

इससे पूर्व हैरिस राऊफ और नसीम शाह के तीन-तीन विकेट की मदद से पाकिस्‍तान की टीम ने टी20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया को ऑलआउट करने का कीर्तिमान अपने नाम किया. भारत की टीम महज 119 रन पर ऑलआउट हो गई.

लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान पाकिस्‍तान की शुरुआत बेहद खराब रही. पाकिस्‍तान की शुरुआत सधी हुई रही. बाबर आजम और मोहम्‍मद रिजवान ने पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े. जसप्रीत बुमराह ने 10 गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रहे बाबर आजम को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करवाया. तीसरे नंबर पर खेलने आए उस्‍मान ख्‍वाजा 15 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर पटेल ने उन्‍हें एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर दिया इसके बाद दबाव में आई पाकिस्तान टीम बिखरती चली गई और मैच हार गई।

भारत की शुरुआत खास अच्‍छी नहीं रही. महज 19 रन पर टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट गंवा दिया. कोहली तीन गेंदों पर चार रन बनाने के बाद नसीम शाह की गेंद पर बेहद आसान कैच देकर चलते बने. 12 गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रहे रोहित स्‍क्‍वेयर लेग पर आसान कैच देकर चलते बने. फिर सूर्यकुमार यादव 20(18) और ऋषभ पंत ने मिलकर 38 रनों की साझेदारी बनाई. आठवें ओवर में नसीम शाह ने अक्षर पटेल को बोल्‍ड कर दिया. 7 गेंदों पर आठ रन बनाकर खेल रहे सूर्यकुमार यादव को 13वें ओवर में हैरिस राऊफ ने मोहम्‍मद आमिर के हाथों कैच आउट करवाया.

भारत का स्‍कोर 11.2 ओवरों के बाद 89 रन पर चार विकेट थे लेकिन यहां से आगे 96 रन तक पहुंचते-पहुंचते टीम इंडिया ने अपने तीन ओर विकेट गंवा दिए. शिवम दुबे तीन, हार्दिक पंड्रया 7 और रवींद्र जडेजा अपना खाता तक नहीं खोल पाए. अर्शदीप सिंह ने नौ रन का योगदान दिया. वहीं, मोहम्‍मद सिराज सात रन बनाकर नाबाद लौटे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments