कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर टिप्पणी करने के बाद से विवादों में हैं.इस विवाद के बीच शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए अपने पोस्ट भी हटा लिए हैं.
शमा मोहम्मद ने जहां अपनी टिप्पणी का बचाव किया है वहीं बीजेपी उन पर निशाना साध रही है. कांग्रेस ने भी शमा मोहम्मद की टिप्पणी से किनारा कर लिया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने रोहित शर्मा पर शमा मोहम्मद की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
इस विवाद के बीच शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए अपने पोस्ट भी हटा लिए हैं.
शमा मोहम्मद ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को ‘अनफिट’ बताते हुए उन्हें वज़न कम करने की सलाह दी थी. उन्होंने पोस्ट में रोहित शर्मा को टैग भी किया था.
उन्होंने ये भी कहा था कि भारत ने जितने भी कप्तान दिए हैं, उनमें वो सबसे कम प्रभावशाली कप्तान हैं.
यही नहीं, शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा की भारत के सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, कपिल देव और रवि शास्त्री जैसे खिलाड़ियों से तुलना करते हुए कहा कि रोहित शर्मा में ऐसा क्या वर्ल्ड क्लास है, इन खिलाड़ियों की तुलना में.
शमा मोहम्मद ने कहा कि रोहित शर्मा औसत दर्जे के कप्तान और औसत दर्जे के खिलाड़ी हैं जो क़िस्मत की वजह से कप्तान बन गए हैं.
हालांकि, आलोचना के बाद उन्होंने अपना ट्वीट हटा लिया.