लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी मैनिफेस्टो कमिटी का ऐलान हो गया है। राजस्थान सिंह को इस कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है। निर्मला सीतारमण संयोजक होंगी। कमिटी में कुल 27 सदस्य हैं। 2024 के रण में मिशन 400 पार का लक्ष्य हासिल करने में जुटी बीजेपी लगातार एक्शन मोड पर है। पहले कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान पार्टी की ओर से किया गया। अब मैनिफेस्टो कमिटी की घोषणा पार्टी ने कर दी है। इस लिस्ट में पीयूष गोयल को सह-संयोजक बनाया गया है। इनके अलावा अर्जुन मुंडा, भूपेंद्र यादव, अर्जुनराम मेघवाल, वसुंधरा राजे, स्मृति ईरानी समेत 24 पार्टी नेताओं को सदस्य के तौर पर जगह दी गई है
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने जारी की लिस्ट
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इलेक्शन मैनिफेस्टो कमिटी का गठन किया। इस चुनाव घोषणा पत्र समिति की जिम्मेदारी पार्टी के दिग्गज नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपी गई है। उनके साथ निर्मला सीतारमण संयोजक और पीयूष गोयल को सह-संयोजक बनाया गया है। इस कमिटी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी नाम है। एमपी के मौजूदा सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णदेव साय का भी नाम लिस्ट में हैं।