Homeप्रमुख खबरेंलगाने जा रहे हैं गणेश पंडाल तो आपके लिए है ये जरूरी...

लगाने जा रहे हैं गणेश पंडाल तो आपके लिए है ये जरूरी खबर

 

 

ग्वालियर / गणेश उत्सव, मिलाद-उन-नबी, माँ मरियम का जन्मोत्सव, नवदुर्गा महोत्सव, दशहरा एवं दिवाली सहित अन्य त्यौहार जिले में शांति और सदभाव के साथ मनाएँ। इस आशय की अपील कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक के माध्यम से जिलेवासियों से की गई। शांति समिति ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि सभी त्यौहारों के दौरान सिंगल यूज पॉलीथिन का उपयोग न करें तथा साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें। प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए चिन्हित किए गए स्थलों की जानकारी भी शांति समिति की बैठक में दी गई।
शनिवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सियाज के.एम. व एडीएम श्री टी एन सिंह तथा शांति समिति के सदस्यगणों समेत जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में शांति समिति के सदस्यों से कहा गया कि वे गणेशोत्सव व नवदुर्गा उत्सव के पण्डाल को कम से कम 6 फीट ऊँचाई पर टीन इत्यादि से कवर करें, जिससे उसमें मवेशी इत्यादि न घुसने पाएँ। पण्डाल परिसर में 24 घंटे वॉलेन्टियर की ड्यूटी लगाएँ और इनकी सूची संबंधित थाने को उपलब्ध कराएँ। त्यौहारों के दौरान पण्डाल बिजली के तारों के नीचे व ट्रांसफार्मर के नजदीक न लगाए जाएं।
कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि धार्मिक चल समारोह निर्धारित मार्ग से पारंपरिक रूप से निकाले जाएँ और इसकी पूर्व अनुमति अवश्य ली जाए। साथ ही सुव्यवस्थित ढंग से चल समारोह निकालने के लिए आयोजक वॉलेन्टियर जरूर तैनात करें और इनकी सूची नजदीकी पुलिस थाने को उपलब्ध कराएँ। बैठक में बताया गया कि एक ही अनुविभाग में चल समारोह निकालने के लिये संबंधित एसडीएम अनुमति देंगे। एक से अधिक अनुविभाग का क्षेत्र होने पर अपर जिला दण्डाधिकारी से अनुमति ली जा सकेगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सियाज के.एम. ने शांति समिति की बैठक में आश्वस्त किया कि सभी त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। सभी धर्मावलम्बी शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोगी बनें और उत्साह, उमंग एवं आपसी भाईचारे के साथ सभी त्यौहार मनाएँ। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने इस अवसर पर अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

खुरैरी जलाशय में होगा बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन

शांति समिति की बैठक में जानकारी दी गई कि इस साल सागरताल की साफ-सफाई कराई गई है और उसमें पानी नहीं है। इसलिए इस बार भगवान गणेश की बड़ी प्रतिमाओं अर्थात दो फीट से बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए मुरार स्थित खुरैरी जलाशय निर्धारित किया गया है। दो फीट से छोटी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिये मुरार नदी के किनारे हुरावली के समीप अस्थायी जलाशय बनाया जायेगा। साथ ही कटोराताल के कौने पर स्थित छोटे कुण्ड में भी दो फीट से छोटी प्रतिमाएँ विसर्जित की जा सकेंगीं। घरों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन कराने के लिए शहर भर में नगर निगम व जन सहयोग से चलित विसर्जन वाहन घूमेंगे। इन वाहनों में बड़ी-बड़ी टंकियों में शुद्ध जल भरकर रखा जायेगा।
बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ एसडीआरएफ के गोताखोर भी तैनात किए जायेंगे। शांति समिति के सदस्यगण भी अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को सुरक्षा व सावधानी के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन करने की अपील करेंगे।

धार्मिक आयोजनों के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि धार्मिक आयोजनों के दौरान होने वाले भण्डारों में भी आयोजक साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने गणेश महोत्सव व मिलाद-उन-नबी सहित सभी त्यौहारों के दौरान शहर में साफ-सफाई व पेयजल की सुदृढ़ व्यवस्था करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए। साथ ही कहा कि पूजा घरों में भी साफ-सफाई कराई जाए। विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को त्यौहारों के दौरान बिजली की निर्बाध आपूर्ति रखने के निर्देश दिए गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments