HomeVideoलव जिहाद के आरोपी अयान पठान के अवैध मकान पर पुलिस का...

लव जिहाद के आरोपी अयान पठान के अवैध मकान पर पुलिस का बुलडोजर एक्शन

गुना/ गुना में हाल ही में हुए लव जिहाद मामले में मध्यप्रदेश पुलिस प्रशासन ने बड़ा  एक्शन लेते हुए आरोपी अयान पठान के अवैध घर पर बुलडोजर चलाकर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है इसके साथ ही प्रशासन ने आरोपी के घर के आस पास पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है।

बुलडोजर की कार्यवाही में कुछ ही देर में आरोपी अयान पठान का मका जमीदोज हो गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी ने युवती के साथ  अत्याचार की  सारी हदें पार कर दी थीं

आरोपी ने युवती की आंखो में लाल मिर्ची पावडर और मुंह में फेवी क्विक डाल दी थी । उधर पीढ़िता को इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments