Homeग्वालियर अंचललव जिहाद पर केन्द्रित एक मुखौटा ऐसा भी पुस्तक का समीक्षा कार्यक्रम...

लव जिहाद पर केन्द्रित एक मुखौटा ऐसा भी पुस्तक का समीक्षा कार्यक्रम आयोजित

परिवार है समस्या का कारण व निदान: वाधवानी

ग्वालियर / समस्या का कारण व निदान परिवार ही है। लव जिहाद से समग्र हिंदू समाज तेजी से प्रभावित हो रहा है, जो चिंता व चिंतन का विषय है। प्रेम के नाम पर फैलाई जा रही कट्टरता का उत्तर अपने धर्म और संस्कृति के समर्पण भाव से देना होगा।
यह बात मध्य प्रदेश सिंधी साहित्य अकादमी के निदेशक राजेश वाधवानी ने मुख्य वक्ता की आसंदी से कही। मामा माणिकचंद वाजपेयी स्मृति सेवा न्यास के तत्वावधान में शनिवार को लव जिहाद की सत्य घटनाओं पर आधारित पुस्तक एक मुखौटा ऐसा भी का समीक्षा कार्यक्रम नई सडक़ स्थित माधव महाविद्यालय के सामने स्थित राष्ट्रोत्थान न्यास के विवेकानंद सभागार में आयोजित किया गया।
इस पुस्तक की लेखिका डॉ.वंदना गांधी हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ग्वालियर के प्रचार विभाग प्रमुख डॉ.निशांत शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि माधव विधि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.नीति पांडे ने लव जिहाद के कारण बताए। जैसे एकल परिवार, बॉलीवुड, मीडिया आदि। उन्होंने इस संबंध में कानूनी पक्ष की भी विस्तार से जानकारी दी।
इस पुस्तक की प्रथम समीक्षक करुणा सक्सेना ने कहा कि कट्टरपंथी इस्लाम का प्रसार करना लक्ष्य है। जिसका लव जिहाद एक प्रयोग है। इस पुस्तक के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें भुक्तभोगी बेटियों से बातचीत के माध्यम से कहानियां लिखी गई हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस पीड़ा की घुटन को पीना नहीं है, अपितु पीड़ा की निदान की ओर जाना है। दूसरी समीक्षक कुंदा जोगलेकर ने कहा कि जिस विषय पर लोग चर्चा करने से डरते हैं, उसे पुस्तक की लेखिका ने स्वयं की पीड़ाएं होते हुए भी निर्भीकता से उठाया। विषय प्रवर्तन पार्वतीबाई गोखले विज्ञान महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ. वंदना सेन ने किया। कार्यक्रम का संचालन जान्हवी नाईक ने एवं आभार दीपक सोनी ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ग्वालियर विभाग के सह संघचालक अशोक पाठक, ग्वालियर जिला सह संघचालक राजेन्द्र घुरैया, वरिष्ठ साहित्यकार राजकिशोर वाजपेयी, जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर, मनीष मांझी, गोपाल लालवानी, डॉ.चन्द्रभान सचान, कमलेश शर्मा, मानसी दुबे आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments