ग्वालियर में लव जिहाद का मामला सामने आया है। युवक ने अनजाने कॉल पर छात्रा से दोस्ती की। अपनी पहचान छुपाकर उसे मिलने बुलाया और अपहरण कर यूपी के बदायूं ले गया। यहां तीन बार छात्रा से निकाह कुबूल है कहलवाया और उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। घटना हजीरा इलाके की है। छात्रा किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची। इसके बाद हजीरा थाना में शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म की FIR दर्ज कर ली है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हजीरा निवासी 20 वर्षीय युवती BSC थर्ड ईयर में है। छात्रा ने गुरुवार शाम को हजीरा थाना पहुंचकर शिकायत की है कि उसके मोबाइल पर कुछ समय पहले एक अनजान नंबर से कॉल आया। उस समय तो रॉन्ग नंबर कहकर उसने कॉल कट कर दिया। पर वापस उस नंबर से फिर कॉल आया। युवक ने अपनी पहचान छुपाकर, संजय नाम बताकर छात्रा से बात की। इसके बाद छात्रा की बदायूं उत्तरप्रदेश निवासी शहबाज खान से दोस्ती हुई थी। उसके बाद उनके बीच VIDEO CALL पर बातचीत होने लगी और शहबाज खान ने उससे प्रेम का इजहार किया और शादी की इच्छा जताई। युवक के प्रस्ताव को छात्रा ने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद भी वह छात्रा से बात करता रहा और 4 सितंबर को युवक उससे मिलने आया। जब छात्रा मिलने पहुंची तो धमकाकर उसे अपने साथ बदायूं UP ले गया।
तीन बार बोला- निकाह कुबूल
पीड़िता ने बताया कि शहबाज उसे अपने घर बदायूं उत्तर प्रदेश लेकर पहुंचा और वहां पर तीन बार उससे जबरन कहलवाया कि निकाह कुबूल है। इसके बाद उसे अंदर कमरे में बंद कर आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। 10 दिन तक शारीरिक संबंध बनाए। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी मारपीट भी की।
बात ना कर सके इसलिए रास्ते में तोड़ा मोबाइल
पीड़ित छात्रा ने बताया कि ग्वालियर से निकलने के बाद ही युवक ने उसका मोबाइल बात करने के बहाने लिया और बस से गिरा दिया। जिससे मोबाइल टूट गया। यही कारण रहा कि छात्रा किसी से मदद नहीं मांग सकी।
मौका मिला और निकल भागी
पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को शहबाज दरवाजा बंद करना भूल गया और मौका मिलते ही वह वहां से निकलकर भागी और किसी तरह लिफ्ट लेकर पहले कासगंज, फिर वहां से आगरा और ग्वालियर पहुंची। इस मामले में TI हजीरा आलोक सिंह परिहार का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।