Homeदेशलालू का मोदी पर पलटवार कहा अगर वे हिंदू होते तो बाल...

लालू का मोदी पर पलटवार कहा अगर वे हिंदू होते तो बाल छिलवाते, उन्होंने बाल क्यों नहीं छिलवाया

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हमने कोई गलत नहीं बोला। अगर वे (मोदी) हिंदू होते तो बाल छिलवाते, उन्होंने बाल क्यों नहीं छिलवाया। हम किसी से डरने वाले नहीं हैं। पीएम को बिहार की जनता जवाब देगी।

दरअसल, पीएम मोदी ने बुधवार को अपने बिहार दौरे तहत बेतिया में रैली की। जहां उन्होंने राजद प्रमुख लालू यादव पर परिवारवाद को लेकर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा था कि यह तो कर्पूरी ठाकुर, जय प्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया और भीमराव अंबेडकर से भी पूछते कि उनका परिवार कहां है? क्योंकि इन्हें तो परिवार के अलावा कुछ दिखता भी नहीं। यह परिवारवादी बरौनी की फैक्ट्री भी बंद कर रहे थे और यही श्रीराम मंदिर बनने से रोक रहे थे। परिवारवादी लोग ही भगवान राम को टेंट में रखना चाहते थे। अब यही परिवारवादी मुझसे मेरे परिवार के बारे में पूछ रहे हैं। जवाब आप सब, पूरा देश दे रहा है। सब तो कह रहे हैं- हम बानी मोदी के परिवार… हम हैं मोदी के परिवार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को बिहार आकर बेतिया में खुले मंच से यह जवाब दिया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में जब जंगलराज आया तब पलायन काफी बढ़ गया। जंगलराज लाने वालों ने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की। बिहार के लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर लगा दिया। बिहार के युवा अपने परिवार की चिंता में बाहर के राज्य में नौकरी करने गए और यहां एक ही परिवार फलता-फूलता रहा। बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार बिहार के युवाओं का सबसे बड़ा गुनाहगार है। जंगलराज के परिवार ने बिहार के लाखों नौजवानों से उनका भाग्य छीन लिया। यह एनडीए सरकार ने बिहार को जंगलराज से बचाकर इतना आगे लाया। बिहार के युवा दूसरे राज्य जाकर नौकरी करते हैं, यहां एक ही परिवार फलता-फूलता रहा। किस तरह नौकरी के बदले जमीनों की लूट की गई, उनपर कब्जे किए गए, यह पूरे बिहार ने देखा। क्या ऐसे लोगों को माफ किया जा सकता है क्या?
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments