Homeप्रमुख खबरेंलोकसभा चुनाव परिणाम 2024 Live:लोकसभा चुनाव में NDA को 293 और INDIA...

लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 Live:लोकसभा चुनाव में NDA को 293 और INDIA 233 और 18 पर अन्य की निर्णायक बढ़त ,NDA सरकार बनाने की स्थिति में

Live 9.03: ग्वालियर लोकसभा से बीजेपी के भारत सिंह कुशवाह 69 हजार 835 मतों से जीते विधानसभावार यह रहा हारजीत का अंतर

Live6.46: गुना लोकसभा सीट से बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया 5 लाख 40 हजार 929 वोटों से चुनाव जीते प्रधानमंत्री मोदी काशी से  डेढ़ लाख वोटों से जीते, रायबरेली से राहुल गांधी 3 लाख70 हजार से जीते शिवराज सिंह चौहान की विदिशा से  8 लाख 20 हजार से अधिक वोटों से शानदार जीत

Live 6:34: मध्यप्रदेश में भाजपा की बंपर जीत सभी 29 सीटें जीतीं, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, दिग्विजय हारे , सिंधिया,शिवराज,वीडी शर्मा जीते चंबल की भिंड, मुरैना, गुना, ग्वालियर में लहराया भगवा

Live 6.30: लोकसभा चुनाव में NDA को 293 और INDIA 233 और 18 पर अन्य की निर्णायक बढ़त ,NDA सरकार बनाने की स्थिति में

Live 6.21:राहुल गांधी सोनिया और खरगे ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस राहुल बोले  “यह चुनाव ‘इंडिया’ गठबंधन और कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक राजनैतिक दल के खिलाफ नहीं लड़ी, यह चुनाव हम भाजपा, हिंदुस्तान की संस्था, सीबीआई-ईडी, इन सबके खिलाफ लड़े, क्योंकि इन संस्थाओं को पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह जी ने डराया-धमकाया… लड़ाई संविधान को बचाने की थी…”

Live 6.00: ग्वालियर से बीजेपी प्रत्याशी श्री भरत सिंह कुशवाहा चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले पहुंचे, मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर के 29 नंबर स्थित निवास पर श्री तोमर का माला पहनकर किया अभिवादन, विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने भी श्री भारत सिंह कुशवाहा को दी जीत की बधाई, साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष शहर और ग्रामीण को भी दी बधाई।

Live 5.53 : पश्चिम बंगाल से मोदी सरकार के 2 केन्द्रीय मंत्री अपना चुनाव हार गए हैं. बांकुड़ा से डॉक्टर सुभाष सरकार को हार का मुंह देखना पड़ा है. उन्हें तृणमूल के उम्मीदवार अरूप चक्रबॉर्ती ने शिकस्त दी है. इसी तरह से, कूचबिहार से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक को मात मिली है. उनको
टीएमसी के उम्मीदवार जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया ने पटखनी दी है.

Live 3.01 : शिवराज सिंह चौहान ने 6 लाख वोटों के अंतर से विदिशा लोकसभा सीट पर बढ़त बनाई हुई है.

भिंड लोकसभा सीट सेबीजेपी की संध्या राय 31196 वोटों से आगे चल रही हैं.

मुरैना से बीजेपी के शिवमंगल सिंह और ग्वालियर से बीजेपी के भारत सिंह भी आगे

Live 2.20 :छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने बेटे नकुलनाथ की हार नतीजे से पहले स्वीकार की है. भोपाल में मीडिया से चर्चा के दौरान बोले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, रुझानों में MP में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, 29 सीटों पर भाजपा का कब्जा.

Live 1.50 ग्वालियर से भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह 50 हजार से अधिक  वोटो से आगे,मुरैना और भिंड से भी बीजेपी आगे

Live 1.44  गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया जीते

Live 1.30 मंडी से कंगना रनौत चुनाव जीतीं, अमेठी से स्मृति ईरानी हार की ओर

Live 11.35 :राजगढ़ संसदीय क्षेत्र से दिग्विजय सिंह पीछे,भाजपा उम्मीदवार रोडमल नागर 13523 मतों से आगे रोडमल नागर: 71320 दिग्विजय सिँह: 57797

Live 11.24: उत्तरप्रदेश में बीजेपी को भारी नुकसान 43 पर INDIA गठबंधन,NDA को 36 सीटों पर बढ़त

Live 11.20: केरल में बीजेपी 2 सीटों पर आगे

Live 10.58 ग्वालियर से बीजेपी के भारत सिंह आगे,मुरैना से बीजेपी के शिवमंगल सिंह आगे

Live 10.50:मध्यप्रदेश में भाजपा बंपर जीत की ओर सभी 29 सीटों पर आगे, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ पीछे, वीडी शर्मा 5 लाख से आगे

Live 10.33: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 हजार और अमित शाह गांधीनगर से 3लाख 20 हजार से आगे

Live 8: 58 प्रारंभिक रुझान में मध्यप्रदेश की 29 सीटों में कांग्रेस 4 पर बीजेपी 25 पर आगे छिंदवाड़ा से नकुलनाथ पीछे

Live 8.36: ईवीएम से गिनती शुरू बैलेट पेपर में भाजपा बहुमत की ओर

Live 8.34: गुजरात मे क्लीन स्वीप की ओर भाजपा , मध्यप्रदेश में एक सीट छोड़ सभी पर बीजेपी आगे

Live 8 :22   गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया,राहुल गांधी दोनों सीटों से आगे

Live 8.14: बैलेट पेपर गिनती के शुरआती रुझान में NDA को भारी बढ़त

Live 8.3 :लोकसभा चुनाव 2024 बैलेट पेपर  की मतगणना शुरू

Live 7.35: ग्वालियर लोकसभा निर्वाचन-2024 पूरी पारदर्शिता के साथ खुले स्ट्रांग रूम कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान, प्रेक्षकगण एवं प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं की मौजूदगी में खुले स्ट्रांग रूम

Live:7.30:  वोटों की गिनती से पहले पश्चिम बंगाल की जादवपुर लोकसभा सीट से विस्फोट की खबर 5 घायल

Live 7.14 : मतगणना स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था,8 बजे  हो बैलेट पेपर से शुरू होगी वोटों की गिनती 8.30 से होगी ईवीएम  काउंटिंग

देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं । खबर लिखे जाने के लगभग 8 घंटे बाद ईवीएम से काउंटिंग प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी और लगभग 9 बजे से परिणामों के रुझान आना शुरू हो जाएंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 की छह हफ़्ते लंबी प्रक्रिया के बाद सभी की निगाहें मंगलवार को आने वाले फैसले पर हैं

भारतीय चुनाव आयोग के मुताबिक, 543 में से 542 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना मंगलवार की सुबह आठ बजे शुरू होगी.

गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से बीजेपी के मुकेश दलाल को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है, इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार का पर्चा रद्द होने के बाद बाकी निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया था.

नियम के अनुसार, सबसे पहले पोस्टल मतपत्रों की गिनती शुरू होगी और उसके आधे घंटे बाद ईवीएम में पड़े मतों को गिना जाएगा.

अगर किसी केंद्र पर बैलट पेपर नहीं हैं तो सीधे ईवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 19 अप्रैल से एक जून तक चले सात चरणों के मतदान के दौरान देश में 96.8 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से 64.2 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

इनमें महिला वोटरों की संख्या 31.2 करोड़ है. औसतन कुल 58.58 प्रतिशत वोटिंग हुई.

राजीव कुमार ने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया में 1.5 करोड़ चुनावी कर्मी और सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे और 68,000 निगरानी टीमें बनाई गई थीं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments