चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि 2024 लोकसभा चुनाव की तारीख़ों का एलान शनिवार दोपहर तीन बजे किया जाएगा.
चुनाव आयोग में शुक्रवार दोपहर दोनों नव नियुक्त आयुक्तों की मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ हुई बैठक में यह फ़ैसला लिया गया.
इस साल लोकसभा चुनावों के साथ चार राज्यों (अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा और आंध्र प्रदेश) में भी विधानसभा चुनाव होने हैं.
इस साल बाद में हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव होने हैं.
शनिवार को विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का भी एलान होगा.
गुरुवार को ही दो नए चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू को नियुक्त किया गया था. उसके बाद शुक्रवार को इन दोनों ने अपना कार्यभार संभाला.