Homeदेशलोकसभा में पीएम मोदी ने कहा, 'देश को लूटनेवालों को मोदी डराकर...

लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा, ‘देश को लूटनेवालों को मोदी डराकर रहेगा, जिन्होंने लूटा है उन्हें डरना ही होगा’

नईदिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किया और कहा कि एक गरीब ने दिल्ली की सल्तनत को चुनौती दी तो इसे पचा नहीं पा रहे हैं। राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि इनके लिए एडी का मतलब आफ्टर डायनेस्टी.. बीसी का मतलब बिफोर कांग्रेस। पीएम मोदी ने कहा कि दुख होता है कि लोग मोदी और बीजेपी की आलोचना करते-करते लोग देश की बुराई करने लगते हैं।

आपको बता दें कि  राहुल गांधी ने पिछले दिनों पीएम मोदी पर आरोप लगाया था कि वे संसद में मुद्दों पर बात करने से बचते हैं। राहुल के इस आरोप का भी मोदी अपने चिर-परिचित अंदाज में जवाब दिया। आपको बता दें कि 31 जनवरी को बजट सत्र की शुरुआत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments