ग्वालियर 21 नवंबर। ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर नेा आज लोकसभा में ग्वालियर से पुणे वायुसेवा प्रारंभ करने के लिए प्रश्न उठाया।
सांसद श्री शेजवलकर ने लोकसभा स्पीकर से निवेदन करते हुए कहा कि ग्वालियर देश का सुप्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक शहर होने के साथ साथ व्यापारिक, औद्योगिक एवं शिक्षा का प्रमुख केंद्र है। गत दिनों ग्वालियर से हैदराबाद, जम्मू, बैंगलोर व कोलाकाता हेतु स्पाइज जेट की उडानें प्रारंभ की गई थीं। उसी समय स्पाइज जेट के चेयरमैन अजयसिंह ने ग्वालियर से पुणे हेतु वायुसेवा शीघ्र प्रारंभ करने आश्स्वत किया था, लेकिन अभी तक यह सुविधा ग्वालियरवासियों को प्राप्त नहीं हो सकी।
शेजवलकर ने कहा कि यह वायुसेवा प्रारंभ होने से ग्वालियर के औद्योगपति, व्यवसायी एवं आईटी सेक्टर से जुडे अनेकों युवक युवतियां लाभांवित होंगे।
ग्वालियर से पुणे वायुसेवा की व्यवस्था जल्द से जल्द चालू करने की आवश्यकता है, क्योंकि ग्वालियर से पुणे की रेलयात्रा असुविधाजनक होने से काफी लंबे से आवश्यकता महसूस की जा रही है