ग्वालियर / फूलबाग स्थित ग्वालियर प्रेस क्लब भवन
पर एक गरिमामय आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार डॉ राम विद्रोही की दो पुस्तकों हरामखोर की हवेली तथा “दुल्ला” का विमोचन किया गया।
विमोचन कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा वरिष्ठ पत्रकार सुरेश दंडोतिया, राकेश अचल, लेखक माताप्रसाद शुक्ल कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा,, समाजसेवी रामबाबू कटारे, महेश मुदगल मंचासीन थे।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित डॉ राम विद्रोही ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में लोगों की पुस्तकें पढ़ने की रूचि में कमी आई है बावजूद इसके पुस्तकों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है पस्तकों की प्रासंगिकता कभी कम नहीं होती डॉ विद्रोही ने अपने लम्बे पत्रकारिता अनुभव का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी उम्र 84 वर्ष हो चली है इस दौरान अपने जीवन में अनेक प्रसंगों और विविध व्यक्तियों से जुड़ी तमाम जानकारी उनके पास है सभी इसपर चर्चा कर सकते हैं, इस गरिमामय आयोजन के लिए उन्होंने
ग्वालियर प्रेस क्लब को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल ने कहा कि डॉ विद्रोही ने कई सारगर्भित पुस्तकों का लेखन किया है जो बहुत उल्लेखनीय है उन्होंने कहा कि जीवन के लम्बे समय तक वे पत्रकारिता करते रहे और पुस्तक लेखन बहुत देर से शुरू किया अन्यथा आज उनकी लिखी ढेरों पुस्तकें हमारे पास होती।
वरिष्ठ पत्रकार सुरेश डंडौतिया ने कहा डॉ. राम विद्रोही ग्वालियर नहीं मध्य प्रदेश की पत्रकारिता के जाने माने हस्ताक्षर हैं वे आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है।
समाजसेवी रामबाबू कटारे ने कहा कि डॉ. राम विद्रोही ग्वालियर अंचल की पत्रकारिता के भीष्म पितामह है ,मैं कामना करता हूं कि वे अपनी कलम के माध्यम से समाज को दिशा देते रहेंगे ।
कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब सचिव सुरेश शर्मा ने किया, आभार प्रवीण दुबे ने व्यक्त किया ब्रजमोहन शर्मा,जोगेंद्र सेन, संजय त्रिपाठी , दिनेश राव, जयेश कुमार, मनीष शर्मा, राज दुबे, सुनील पाठक, विनोद शर्मा, हरीश चंद्रा,धर्मेंद्र त्रिवेदी, गोपाल त्यागी, कमल मिश्रा, फोटो जनलिस्ट राजेश जयसवाल, रवि उपाध्यय ,मुकेश बाथम,श्याम पाठक, ब्रजराज तोमर,मदुकर शर्मा,रवि यादव आदि ने स्मृति चिन्ह के साथ स्वागत किया कार्यक्रम में सैकड़ो पत्रकार साथी मौजूद रहे।