Homeप्रमुख खबरेंवरिष्ठ भाजपा नेता मेला प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष, व्यवसाई  अनुराग बंसल का...

वरिष्ठ भाजपा नेता मेला प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष, व्यवसाई  अनुराग बंसल का निधन

ग्वालियर/वरिष्ठ भाजपा नेता ,ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष और व्यवसाई  अनुराग बंसल का गुरुवार को देर रात हृदयाघात से निधन हो गया। वे 61 वर्ष के थे। श्री बंसल अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

गीता कॉलोनी दाल बाजार निवासी बंसल के सीने में दर्द होने पर उन्हें शिन्दे की छावनी स्थित थरेजा अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका ईसीजी आदि करने के बाद बड़े अस्पताल ले जाने को कहा। तब परिजन उन्हें बिरला अस्पताल लेकर गए। लेकिन तब तक उनकी सांसे थम चुकी थीं। चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों से प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उनकी अंतिम यात्रा गीता कॉलोनी स्थित निवास से शुक्रवार सायं 5 बजे लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम रवाना होगी। श्री बंसल की पहचान  भाजपा के एक निष्ठावान नेता के रूप में थी ।

उन्हें कुशल व्यवसाई के साथ साथ प्रबंधन में माहिर माना जाता था यही वजह रही कि वे कई वर्षों तक  वैचारिक समाचारपत्र स्ववदेश के प्रबंधन समूह  में भी जुड़े रहे और प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री,पूर्व सांसद यशोधरा राजे का चुनाव प्रबंधन का संचालन भी उन्होंने बखूबी किया था।

वे लंबे समय तक मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे। इस दौरान उनके कार्यों की सराहना की गई। उनके परिवार में बड़े भाई अनिल, आदेश, छोटे भाई अनुज एवं पत्नी, पुत्र व पुत्री-दामाद सहित भरा पूरा परिवार है। जैसे ही उनके निधन की खबर लगी तब भाजपा सहित व्यापार जगत में शोक की लहर दौड़ गई।  भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी सहित अनेक भाजपा नेताओं ने श्री बंसल के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments