नगर निगम ग्वालियर एवं नगर पालिका डबरा के वार्डों की आरक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न
ग्वालियर / नगर पालिका निगम ग्वालियर एवं नगर पालिका डबरा के वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के जन-सुनवाई कक्ष में हुई। आरक्षण की प्रक्रिया कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा की गई। इस मौके पर एडीएम श्री टी एन सिंह, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य एवं एसडीएम श्री विनोद भार्गव उपस्थिति थे। वार्डों के आरक्षण के समय जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में पूरी प्रक्रिया के साथ वार्डों का आरक्षण किया गया।
आरक्षण के पश्चात नगर निगम ग्वालियर एवं नगर पालिका डबरा की स्थिति इस प्रकार है –