Homeग्वालियर अंचलविचार प्रवाह अध्ययन एवं शोध केन्द्र, ग्वालियर का व्याख्यान 2 फरवरी  को

विचार प्रवाह अध्ययन एवं शोध केन्द्र, ग्वालियर का व्याख्यान 2 फरवरी  को

ग्वालियर/ समरस समाज बनाने में कृत संकल्पित विचार प्रवाह अध्ययन एवं शोध केन्द्र, ग्वालियर द्वारा संविधान निर्माण के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संविधान के विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान का आयोजन दिनांक 02 फरवरी, 2025 रविवार को अपरान्ह 02:45 बजे विवेकानंद सभागार, राष्ट्रोत्थान न्यास भवन, माधव महाविद्यालय के सामने, नई सड़क पर होगा।

विचार प्रवाह अध्ययन एवं शोध केन्द्र,ग्वालियर के सुधीर शर्मा एडवोकेट द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में इस कार्यक्रम के बारे में बताया गया कि इस व्याख्यान कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा संविधान के विभिन्न पक्षों पर व्याख्यान होगा। युवा विद्ववान वक्ता डॉ. संदीप मौर्य द्वारा ‘‘संविधान निर्माण में बाबा साहब का योगदान’’ एवं विद्ववान वक्ता प्रो. मदनलाल भार्गव द्वारा ‘‘संविधान में भारतीय नागरिको के मौलिक अधिकार’’ विषय पर व्याख्यान किया जायेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा निर्वृत संभागीय शिक्षा अधिकारी श्री आ.पी. बरेहिया जी करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments