Homeग्वालियर अंचलविजयादशमी पर आरएसएस ने 13 स्थानों पर शस्त्र पूजन कर निकाला पथ...

विजयादशमी पर आरएसएस ने 13 स्थानों पर शस्त्र पूजन कर निकाला पथ संचलन,मुरैना में भी दिखी अनुशासित संघ शक्ति

ग्वालियर /राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने स्थापना दिवस पर विजयादशमी के दिन मंगलवार को सुबह ग्वालियर महानगर के 13 नगरों में घोष की ध्वनि पर कदमताल करते हुए पथ संचलन निकाला। गणवेशधारी स्वयंसेवकों को ध्वनि की लय पर कदमताल और देशभक्ति गीत व भारतमाता के जयकारे लगाते हुए देखकर राहगीर भी उनकी सराहना करते हुए देखे गए। रास्ते में शहरवासियों ने पथ संचलन का पुष्पवर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया।
ग्वालियर जिले के रामकृष्ण नगर का पथ संचलन मेला कार्यालय के सामने, मेला मैदान से शुरू हुआ। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य भारत प्रांत के सह बौद्धिक प्रमुख विजय दीक्षित ने कहा कि विजयादशमी का पर्व विजय का प्रतीक है। इस दिन भगवान श्रीराम ने अत्याचारी रावण का वध किया था। इसलिए विजयादशमी को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि देश में आज विधर्मी शक्तियां सनानत धर्म को मिटाने का काम कर रही हैं। इसलिए सज्जन शक्तियों को एकजुट होकर उनका मुकाबला करना होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना भी विजयादशमी के दिन 27 सितंबर सन् 1925 में आद्य संघचालक डॉ.केशव बलिराम हेडगेवार ने नागपुर में की थी। आज हम लोग शक्ति प्रदर्शन के लिए इसलिए एकत्रित हुए हैं ताकि समाज के अंदर जागृति आए। श्री दीक्षित ने कहा कि आज संघ का विस्तार विदेश तक हो गया है। पूरा विश्व आज भारत की अच्छाई को न सिर्फ देख रहा है बल्कि उसका अनुसरण भी कर रहा है।
इसी तरह ग्वालियर जिले के अन्य पथ संचलन नगरश: सरस्वती शिशु मंदिर टप्पा तहसील, सरस्वती शिशु मंदिर बादलगढ़, ब्रज वाटिका भिंड रोड, आशीर्वाद गार्डन बिरला नगर, अंबेडकर नगर का पथ संचलन हेलीपेड मैदान से शुरू होकर समागम स्थल गोले का मंदिर स्थित इंन्द्रप्रस्थ वाटिका पहुंचा।
इसी तरह लश्कर जिले का पथ संचलन मंगलवार को 7 स्थानों से निकला। जिसके तहत शिवाजी नगर का पथ संचलन माधव महाविद्यालय से शुरू होकर गस्त का ताजिया, राममंदिर, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, गांधी मार्केट, जनकगंज, हनुमान चौराहा होते हुए इसका समापन माधव महाविद्यालय में हुआ। इसी तरह केशव नगर, माधव नगर, प्रताप नगर, छत्रसाल नगर, गरगज नगर और विवेकानंद नगर का पथ संचलन विभिन्न स्थानों से होता हुआ अपने निर्धारित स्थल पर पहुंचा। इस दौरान स्वयंसेवक देश है पुकारता पुकारती है भारती जैसे देशभक्ति गीतों के साथ भारत माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।

मुरैना में भी निकला पथ संचलन 

विजयादशमी उत्सव मुरैना नगर ईकाई कार्यक्रम 2023 सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री धनराज सिंह  ने देश की वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराया और हम सभी की भूमिका को बताया साथ में लंका पहाड़ के महंत जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ उन्होंने सभी से सनातन विरोधी शक्तियों को नष्ट करने के लिए हम सबको तैयार रहने के लिए आह्वान किया साथ में माननीय संघचालक द्वय भी उपस्थित रहें हैं। पूरे नगर में पथसंचलन निकाला गया जो तय समय पर अपने निर्धारित स्थान पर पहुँचा।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments