17 वीं लोकसभा में ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने आज अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के साथ तमाम लेखा जोखा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों द्वारा उनके ड्रीम प्रोजेक्ट के पूरा न हो पाने के लिए नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया और यथा समय इसकी जांच कराए जाने की बात भी कही।
श्री शेजवलकर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि ग्वालियर की जनता ने मुझे 17वीं लोकसभा में अपना प्रतिनिधि बनाया इस हेतु
ग्वालियर के जन-जन का और भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं।
उन्होंने कहा गत वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व में देश सभी मोर्चों पर तेजी से आगे बढा है, ग्वालियर भी इससे अछूता नहीं रहा है। इस कार्यकाल में दो वर्ष कोरोना संकट के रहे। इस भीषण संकट से उबर कर मोदी जी के नेतृत्व में अब देश ने पुन: रफ़्तार पकड़ी है। श्री शेजवलकर ने कहा जो भी अवसर मुझे मिला मैंने जनता की अपेक्षा व आशा के अनुरूप व्यवहार, व मेरी लोकसभा केविकास हेतु प्रयास करने का कार्य किया। भविष्य में भी ऐसा ही स्नेह मुझे सदैव मिलता रहे। श्री शेजवलकर ने अपने कार्यकाल के दौरान ग्वालियर के विकास कार्यों और प्रयासों का विवरण प्रस्तुत किया जो इस प्रकार है।
संसद की कार्यवाही में महत्वपूर्ण भागीदारी
म संसद में उपस्थिति – 97% रही। तारांकित एवं अतारांकित प्रश्नों, शून्य काल एवं नियम 377 के माध्यम
से ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र एवं राष्ट्रीय स्तर से जुडे 231 मुद्दों को सदन के पटल पर रखा। इस कार्यकाल के दौरान 48 बार संसद में बहस में भाग लिया। दूरदर्शन पर प्रसारित संसद की कार्यवाही के माध्यम से ग्वालियर के नागरिक इससे अवगत हुये।
संसद में मुम्बई के लिये हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस सहित महत्वपूर्ण ट्रेनों का ग्वालियर स्टेशन पर
ठहराव, भिंड- इटावा रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण के बाद उत्तर प्रदेश, बिहार व गुजरात जाने वाली ट्रेनों को
ग्वालियर-भिण्ड-इटावा-कानपुर होकर चलाने, घाटीगांव ब्लॉक के ग्राम बरई, पनिहार एवं आस-पास के गांवों में लगातार बढ रही कैंसर रोगियों की जानकारी के संबंध में व्यक्तव्य, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में ग्वालियर जिले को शत प्रतिशत लक्ष्य देने, मुरार नदी के जीर्णोद्धार, साइबर अपराधों से निपटने की आवश्यकता
के संबंध में, निवेशकों के फंसे पैसा लौटाने, जल भण्डारण क्षमता वाले तालाबों एवं प्राकृतिक स्थलों के
जीर्णोद्धार, ऑनलाइन गेम के लिए एक नियामक बोर्ड स्थापित करने की मांग, प्रसाद योजना के अंतर्गत
ग्वालियर, मध्य प्रदेश में धार्मिक महत्व के स्थानों को शामिल करने, देश में सक्रिय फार्मास्यूटिकल्स सामग्री के
उत्पादन को बढ़ाने की आवश्यकता, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण प्रणाली का पूर्णतः डिजिटलीकरण करने, अर्धसैनिक
बलों के सेवानिवृत्त कार्मिकों को पूर्व सैनिकों के समान सुविधाएं देने, ग्वालियर एयरपोर्ट पर पर्याप्त कर्मचारियों
की तैनाती, नरवर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने आदि सहित अनेकों स्थानीय व राष्ट्रीय मुद्दों को सदन में उठाया।
श्री शेजवलकर ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष / स्वेच्छानुदान से सहायता की जानकारी से भी अवगत कराते हुए बताया कि
वर्ष 2019 से मार्च 2024 तक ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के 152 जरूरतमंद लोगों को उपचार हेतु प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष से करीब 3 करोड 25 लाख का अनुदान स्वीकृत करवाया है। इसमें जानलेवा बीमारी
कैंसर सहित ह्रदय, गुर्दे, लिवर, के मरीज शामिल है, जो कि आर्थिक अभाव के चलते अपना उपचार कराने
में असमर्थ थे। स्वेच्छानुदान से राशि से लगभग 3500 गरीब परिवारों की आर्थिक सहायता की।
श्री शेजवलकर ने बताया कि सांसद निधि एवं विशेष सांसद निधि ( मुख्यमंत्री, म.प्र. शासन द्वारा प्रदत्त)
सांसद निधि एवं विशेष सांसद निधि ( मुख्यमंत्री, म.प्र. शासन द्वारा प्रदत्त) करीब 70 करोड की राशि से
ग्वालियर लोकसभा अंचल के शहरी क्षेत्रों के अलावा करीब 600 से अधिक गांव लाभान्वित होंगे।
सामुदायिक भवनों के लिये करीब 6 करोड, सडक सुविधाओं के लिये करीब 26 करोड, एम्बुलेंस, डबरा में
डायलिसीस मशीन सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये करीब 3 करोड, टैंकर एवं पेयजल सुविधा के
लिये करीब 2 करोड, लखेश्वरी एवं दूधखो तीर्थ क्षेत्र मार्ग सहित अन्य स्थानों पर विद्युतीकरण हेतु 1 करोड
50 लाख, शांतिधामों के लिये करीब 66 लाख, दिव्यांगों को ट्राइस्किल के लिये करीब 15 लाख, चैक / स्टॉप
डेम के लिये करीब 2 करोड, करीब 75 आदिवासी गांवों में सडक, सी.सी., रपटा सामुदायिक भवन विकास कार्यों के लिये करीब 11 करोड, आंगनवाडी के मरम्मतीकरण के लिये करीब 3 करोड, शा.बालिका स्कूलों में शौचालय के लिये करीब 1 करोड, ग्वालियर शहर में सिरोल तिराहे से राधे गैस गोदाम इंडेन से होते हुए एन.एच. 44 को जोड़ने वाला मार्ग निर्माण के लिये 5 करोड, तरूण पुष्कर आधुनिकीकरण कार्य 1 करोड
30 लाख, कला वीथिका पडाव का जीर्णोद्वार के लिये 59 लाख, मुरार रामलीला मैदान में महिला कुश्ती
प्रशिक्षण केन्द्र के लिये 51 लाख, दीनदयाल नगर में नाले का पटाव व सीवर लाईन डालने के लिये 98 लाख,संगीत विश्वविद्यालय में विकास कार्य के लिये 25 लाख, ग्राम सिरोली में अंचल के महिला स्वं सहायता समूहों
की सुविधा हेतु मशरूम प्रोसेसिंग इकाई की स्थापना के लिये 50 लाख की स्वीकृति की ।
श्री शेजवलकर ने अधोसंरचना विकास हेतु कराये जाने वाले कुछ प्रमुख कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि
•अत्याधुनिक विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ रू. 535 करोड की लागत से ग्वालियर रेलवे स्टेशन को
अत्याधुनिक स्वरूप में विकसित किया जा रहा है। डबरा स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के डबरा
स्टेशन को सर्वसुविधायुक्त बनाया जा रहा है। इस पर 24 करोड खर्च होंगे।
•सड़क परिवहन-राजमार्ग मंत्रालय की निम्न परियोजनायों को स्वीकृति मिली।
•पश्चिम बायपास का निर्माण कार्य, परियोजना की लंबाई- 28.800 कि.मी. अनुमानित लागत – 784 करोड।
•राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं.-44 के आगरा – ग्वालियर खण्ड का 6-लेन (ग्रीन फील्ड) परियोजना की लंबाई – 87
कि.मी. अनुमानित लागत
–
3537 करोड |
•भारत सरकार की सेतु बंधन योजना के अंतर्गत महलगांव एवं हरीशंकर पुरम के मध्य रेलवे अंडर पास
(अनुमानित लागत 15 करोड ) एवं मोहना रेल्वे स्टेशन के समीप रेल ओवर ब्रिज (अनुमानित लागत 33
करोड 56 लाख) निर्माण के कार्य गतिशील है।
•ग्वालियर लोकसभा में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अंतर्गत 160 करोड की लागत से 342 कि.मी. की
54 सडकों का निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ।
•भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय के नमामी गंगे अभियान अंतर्गत 12.3 कि.मी. लम्बाई में मुरार नदी के
जीर्णोद्धार हेतु केन्द्र सरकार के द्वारा राशि रू. 39.24 करोड स्वीकृत किये गये है। कार्य जारी है।
•ग्वालियर शहर में ट्रिपल आई टी एम कॉलेज से महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा से स्वर्ण रेखा नाले पर एलीवेटेड
फ्लाईओवर का निर्माण। (प्रथम चरण) कार्य प्रारंभ हो गया है। इस पर लगभग 446 करोड की लागत
आयेगी।
•लगभग 500 करोड की लागत से राजमाता विजय राजे सिंधिया विमानतल ग्वालियर का विस्तारीकरण किया गया है।
•स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय बस अड्डे का निर्माण कार्य प्रारंभ।
•प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (आवास प्लस) ग्वालियर लोकसभा में 9285 आवासों का निर्माण
पेयजल योजना
1. 381 करोड 70 लाख की घाटीगांव व भितरवार ब्लॉक के जल समस्याग्रस्त क्षेत्रों में समूह आधारित नलजल
योजना से 186 गांव के 49,555 परिवार होंगे लाभान्वित। 55 लीटर प्रति व्यक्ति शुद्ध पेयजल मिलेगा। शेजवलकर ने कहा कि उनके
आग्रह पर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उक्त योजना को स्वीकृति प्रदान की थी। श्री शेजवलकर ने जो कार्य गतिशील हैं उनकी जानकारी देते हुए बताया कि
ग्राम पंचायत पलायछा के ग्राम बामौर में जल संशोधन संयंत्र व उच्चस्तरीय टंकी का निर्माण
कार्य प्रारंभ।
2. हर घर नल जल योजना ग्वालियर जिले में 532 गांवों में दिसंबर 2024 तक शतप्रतिशत लोगों के यहां
–
नल के माध्यम से जल पहुंचाने के लिये सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिये 476 योजनायें स्वीकृत है जिनमें से
93 योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है शेष 383 के लिये दिसंबर 2024 का लक्ष्य रखा गया है।
3. ग्वालियर शहर की पेयजल आपूर्ति हेतु चंबल से पानी लाने हेतु रूपये करीब 375 करोड की योजना पर कार्य गतिशील है।
प्रचंड बहुमत से जनादेश प्राप्त करेंगे भारत सिंह
चर्चा के दौरान श्री शेजवलकर ने कहा कि यह अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता
पार्टी के नेतृत्व ने भारत सिंह कुशवाह को ग्वालियर से प्रत्याशी बनाया है। श्री कुशवाह जमीन से जुडे निष्ठावान कार्यकर्ता हैं । भाजपा जिलाध्यक्ष (ग्रामीण), जैसे संगठन के महत्वपूर्ण पदों पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन उन्होंने कुशलतापूर्वक किया है। सरपंच,
जिला पंचायत सदस्य, ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा से दो बार विधायक व मध्य प्रदेश
सरकार में मंत्री पद को सुशोभित करने वाले श्री कुशवाह ग्रामीण परिवेश से आते हैं। पहली
बार नेतृत्व ने ऐसे कार्यकर्ता को जनता की सर्वोच्च अदालत में ग्वालियर का प्रतिनिधित्व
करने का अवसर दिया है। इस हेतु राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार। प्रचंड बहुमत से जनादेश प्राप्त
कर ग्वालियर के सांसद के रूप में श्री भारत सिंह जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा
रहे मा. नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अंचल और प्रदेश के वरिष्ठ नेतृत्व के मार्गदर्शन में
ग्वालियर के विकास व गरीब कल्याण/जनकल्याण/जनजन के कल्याण की नई इबारत
लिखेंगे यह भरोसा है। यही मोदी की गारंटी है। चर्चा के दौरान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी भी उपस्थित थे।