Homeग्वालियर अंचलविद्यार्थियों के लिए संजीवनी है योग: चाकणकर

विद्यार्थियों के लिए संजीवनी है योग: चाकणकर

 विद्यार्थियों को कराया ध्यान 

ग्वालियर/ विद्यार्थियों के लिए योग संजीवनी है।इससे बच्चों के मन-मस्तिष्क में स्थिरता आती है और बच्चों को अपनी पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने में भी पूर्ण रूप से सहायता मिलती है। उपरोक्त उदगार जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर ने सीएम राइस विद्यालय शासकीय उमावि मॉडल डीडी नगर तथा कन्या ग्वालियर में आयोजित समर कैंप के विद्यार्थियों से योगाभ्यास के दौरान व्यक्त किए। श्री चाकणकर ने कहा कि योग के चमत्कार को तो पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है इसी वजह से दुनिया के अधिकांश देशों में योग शिक्षा को अनिवार्य किया गया है। योग के प्रभाव को देखते हुए आज चिकित्सक एवं वैज्ञानिक योग के अभ्यास की सलाह देते हैं। योग साधु-संतो के लिए ही नहीं वरन् समस्त मानव जाति के लिए आवश्यक है। इस अवसर पर हार्टफुलनेस प्रशिक्षक डॉक्टर बिंदु सिंघल एवं नागेंद्र शर्मा ने बच्चों को रिलैक्सेशन कराते हुए ध्यान कराया। इससे पूर्व योग क्लब प्रभारी श्रीकांत मिश्रा ने बच्चों को योगाभ्यास कराया। इस अवसर पर विकासखंड योग प्रभारी गोविंद मेहरोत्रा , संजय कुमार गुप्ता जी तथा उप प्राचार्य अहिवरन सिंह जी भी मौजूद थे। बॉक्स *समर कैंप में होगा बच्चों का सर्वांगीण विकास:कटियार* ग्वालियर जिले के सभी सीएम राइज विद्यालयों में एक मई से 13 मई तक छात्रों के लिए समर कैंप लगाए जा रहे हैं। इसमें बच्चे खेल खेल में नई-नई चीजें सीख रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने बताया कि इन समर कैंप में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए फिजिकल एक्टिविटी के साथ-साथ आर्ट एंड क्राफ्ट सहित अन्य रोचक गतिविधियां कराई जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments