भोपाल /विद्या भारती मध्यभारत प्रांत आज भोपाल के हर्षवर्धन नगर स्थित “प्रज्ञादीप” में विद्या भारती (मध्य भारत प्रांत) से संबद्ध भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा स्व. अर्चना शुक्ला की स्मृति में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए
पूर्णतः निःशुल्क कोचिंग संस्थान ‘समुत्कर्ष’ का शुभारंभ किया।
इस संस्थान का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा पूर्व तैयारी के लिये उच्चतम गुणवता वाली शिक्षा प्रदान करना और उनकी प्रतिभा को विकसित करना है। यह कोचिंग पूर्णतः निशुल्क रहेगी।
यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदरसिंह परमार के मुख्य आतिथ्य व मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक पांडे की अध्यक्षता में एवं विशिष्ट अतिथ्य प्रमुख सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) श्री संजय कुमार शुक्ल, प्रवेश एवं शुल्क नियामक समिति के अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कॉन्हेरे, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री भालचंद्र रावले एवं भाऊराव देवरस सेवा न्यास के अध्यक्ष श्री बनवारी लाल सक्सेना सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित में सम्पन्न हुआ।